अयोध्या मंडल में जिला पंचायत के निर्माण कार्यो में अनियमित्ता की जांच शुरू

Oct 26, 2025 - 16:24
 0  1
अयोध्या मंडल में जिला पंचायत के निर्माण कार्यो में अनियमित्ता की जांच शुरू

आनन्दी मेल संवाददाता
अंबेडकरनगर : जिला पंचायत के निर्माण कार्यों में अनियमितताओं और घटिया गुणवत्ता की शिकायतों के बाद तकनीकी जांच का पहिया घूमने लगा है। अयोध्या मंडल की प्राविधिक परीक्षक तकनीकी संपरीक्षा प्रकोष्ठ (टीएसी) ने इन परियोजनाओं की गहन जांच के आदेश जारी किए हैं। यह कार्रवाई शिकायतकर्ता आनंद तिवारी की शिकायत के आधार पर शुरू की गई है।सूत्रों के अनुसार, जिला पंचायत ने 29 मई को 97 निर्माण कार्यों के लिए टेंडर जारी किए थे। इनमें कुछ कार्यों पर तीन और कुछ पर चार ठेकेदारों ने निविदाएं डाली थीं।

चार निविदाओं वाले कार्यों को निरस्त कर 15 जुलाई को पुनः टेंडर जारी किए गए, लेकिन बाद में सभी कार्य चुनिंदा ठेकेदारों को आवंटित किए गए। आरोप है कि ठेकेदारों ने निर्माण में गुणवत्ता और निर्धारित मानकों की अनदेखी की, जिससे सरकारी धन का दुरुपयोग और योजनाओं में गड़बड़ी सामने आई। बताया जा रहा है कि जिला पंचायत अध्यक्ष के कार्यकाल के अंतिम वर्ष में अधिकारियों और ठेकेदारों की मिलीभगत से मनमाने ढंग से कार्य कराए गए।

टीएसी अब प्रत्येक परियोजना की तकनीकी गुणवत्ता, सामग्री की मानकता और वित्तीय लेनदेन की बारीकी से जांच करेगी। जांच रिपोर्ट के आधार पर दोषी अधिकारियों और ठेकेदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0