अवध कॉलेजिएट की सभी शाखाओं ने नवरात्रि, दशहरा और गांधी जयंती मनाया

Oct 2, 2025 - 19:45
 0  2
अवध कॉलेजिएट की सभी शाखाओं ने नवरात्रि, दशहरा और गांधी जयंती मनाया

लखनऊ : अवध कॉलेजिएट की सभी शाखाओं ने भक्ति , प्रेरणा  और देशभक्ति  से भरा  दिन मनाया। सब बच्चों ने नवरात्रि, दशहरा और गांधी जयंती को बड़े उत्साह के साथ मनाया।  सुबह की शुरुआत माननीय प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के बचपन के दिनों पर एक विशेष फिल्म से हुई। यह प्रेरणादायक कहानी बच्चों के दिलों को दृढ़ संकल्प , सादगी  और राष्ट्र के प्रति समर्पण  से भर देती है।

नवरात्रि के लिए, सब बच्चों ने रंगीन कुर्ता-पजामा पहनकर सुंदर नृत्य किया।  संस्थापक प्रबंधक  श्री   सर्वजीत सिंह ने कहा कि रावण के पुतले का जलना  इस बात का प्रतीक है कि अच्छाई हमेशा बुराई पर विजय प्राप्त करती है । छात्रों ने रामलीला भी प्रस्तुत की, जिसमें भगवान श्रीराम के जीवन को खूबसूरती से चित्रित किया गया ।

निर्देशिका महोदया श्रीमती जंतिंदर वालिया ने बताया कि एक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता  का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने उत्साहपूर्वक उत्तर दिए और अपने ज्ञान और आत्मविश्वास को प्रदर्शित किया। गांधी जयंती और शास्त्री जयंती का महत्व तब जीवंत हो गया जब बच्चों ने महात्मा गांधी , लाल बहादुर शास्त्री  और मदर टेरेसा के रूप में कपड़े पहने। उनकी भूमिकाओं के माध्यम से, उन्होंने स्वच्छ भारत एवं स्वच्छ एक भारत  का शक्तिशाली संदेश दिया। सभी को याद दिलाया कि स्वच्छता ईश्वर की भक्ति के बराबर है ।  प्रधानाचार्या श्रीमती इंदु चंदेल ,श्रीमति नीरजा सिंह एवं श्रीमति देबजानी मुखर्जी  ने सभी छात्रों को नवरात्रि एवं  दशहरा की बधाई दी एवं बुराई पर अच्छाई का संदेश दिया।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0