नई बेल्ट पा ताईक्वाण्डो खिलाडियों के चेहरे खिले

Sep 23, 2025 - 21:27
 0  34
नई बेल्ट पा ताईक्वाण्डो खिलाडियों के चेहरे खिले

आनन्दी मेल संवाददाता

अम्बेडकर नगर : उत्तर प्रदेश ताईक्वाण्डो एसोसिएशन के निर्देशन में अम्बेडकर नगर ताईक्वाण्डो एसोसिएशन द्वारा पिछले महीने ताईक्वाण्डो बेल्ट प्रमोशन टेस्ट आयोजित किया गया था। जिसमें सफल खिलाड़ियों को आज अम्बेडकर नगर ताईक्वाण्डो एसोसिएशन के सचिव मंगेश कुमार मन और एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष रजत मौर्य ने मन मार्शल आर्ट एंड स्पोर्ट्स क्लब तमसा मार्ग में बेल्ट प्रदान कर सम्मानित किया।

आपको बता दें कि नई बेल्ट पाना ताईक्वाण्डो खिलाड़ियों का सपना होता है , यही एक, एक बेल्ट की सीधी खिलाड़ियों को एक दिन साउथ कोरिया की मार्शलआर्ट ताईक्वाण्डो में , ब्लैक बेल्ट तक पहुंचा देती। जब कोई खिलाड़ी ताईक्वाण्डो खेल सीखना शुरू करता है तब उसके पास सफेद रंग की  बेल्ट मिलती है, पहले टेस्ट के बाद यलो बेल्ट ,जो इस मार्शल आर्ट की दूसरे बेल्ट होती है ,जो रुद्र प्रताप,अद्व्य पांडे, आकर्ष रैना, सुहासिनी वर्मा, प्राची, काव्या पटेल, शिवानी सिंह अंशिका, आकांक्षा को मिला ,तीसरी स्तर पर बेल्ट ग्रीन बेल्ट  प्रिंस मौर्य को, चौथी ग्रीन वन बेल्ट एंजल यादव को, उसके बाद ब्लू बेल्ट जो दर्पण मथुर,  हिमांशु रंजन को, ताईक्वाण्डो की सातवीं बेल्ट रेड बेल्ट होती है जो आकाश गौतम और आयुष वर्मा को मिली।

नौवीं बेल्ट ब्लैक बेल्ट होती है जिसमें जनपद के अभिषेक मौर्य सफल हो गए हैं जल्दी ही कोरियन प्रमाण पत्र और ब्लैक बेल्ट के साथ उन्हें सम्मानित किया जाएगा। एसोसिएशन के अध्यक्ष राजन सुमन उपाध्यक्ष बृजेश कुमार प्रजापति, आदि लोगो ने खिलाड़ियों को शुभ कमाएं दी।

What's Your Reaction?

Like Like 1
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0