TSH में एक अक्टूबर से चयनित बच्चों का निशुल्क प्रशिक्षण शुरू 

Oct 1, 2025 - 19:11
 0  2
TSH  में एक अक्टूबर से चयनित बच्चों का निशुल्क प्रशिक्षण शुरू 

कानपुर : नगर निगम, खेलो इंडिया और स्मार्ट सिटी मिशन के संयुक्त प्रयास से आर्यनगर स्थित द स्पोर्ट्स हब (टीएसएच) में 1 अक्टूबर से चयनित बच्चों का निशुल्क प्रशिक्षण शुरू हो गया।

बुधवार 1 अक्टूबर को पहले ही दिन 266 बच्चों ने उपस्थिति दर्ज कराई। सभी बच्चों की बायोमैट्रिक हाजिरी ली गई। प्रशिक्षण सप्ताह में पाँच दिन होगा, जिसकी शुरुआत वार्मअप से होगी, इसके बाद इंडिविजुअल स्पोर्ट्स ट्रेनिंग और अंत में कूल डाउन कराया जाएगा। गुरुवार 2 अक्टूबर को गांधी जयंती और दशहरा का पर्व होने के कारण अवकाश रहेगा। शुक्रवार से नियमित प्रशिक्षण सत्र जारी रहेंगे।

टीएसएच में बच्चों को अत्याधुनिक खेल सुविधाओं के बीच ट्रेनिंग दी जा रही है ताकि वे अपनी प्रतिभा को निखारकर आगे प्रतियोगी स्तर पर बेहतर प्रदर्शन कर सकें।

गौरतलब है कि इससे पहले 6 और 7 सितंबर को दो दिवसीय ट्रायल प्रक्रिया आयोजित हुई थी। पहले दिन फिजिकल एप्टीट्यूड टेस्ट और दूसरे दिन इंडिविजुअल स्पोर्ट्स स्किल टेस्ट कराया गया। इसमें 477 बच्चों ने हिस्सा लिया था। दोनों चरणों के अंकों और परिवार की आय के आधार पर 300 बच्चों का अंतिम चयन किया गया।

दो दिन तक चली ट्रायल प्रक्रिया की निगरानी के लिए नगर निगम ने सात सदस्यीय कोऑर्डिनेशन कमेटी का गठन किया था, जिसमें एडिशनल म्युनिसिपल कमिश्नर जगदीश यादव, कानपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के इंटरनल ऑडिटर सुचित अग्रवाल, आईटी स्पेशलिस्ट आशुतोष विक्रम सिंह, टीएसएच के मैनेजिंग डायरेक्टर राजीव गर्ग, यूपी टेबल टेनिस एसोसिएशन के अध्यक्ष संजीव पाठक और यूपी एथलेटिक्स एसोसिएशन के सचिव डॉ. देवेश दुबे शामिल रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0