LIC : उत्कृष्ट कार्य करने वाले अभिकर्ताओं को किया गया सम्मानित 

Sep 14, 2025 - 21:08
 0  2
LIC : उत्कृष्ट कार्य करने वाले अभिकर्ताओं को किया गया सम्मानित 
LIC अभिकर्ताओं को किया गया सम्मानित 

लखनऊ :  देश की सबसे बड़ी सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) अपने उपभोक्ताओं की पहली पसंद बनी हुई है। और साथ ही अपने अभिकर्ताओं के साथ भी खड़ी दिखने वाली सरकारी जीवन बीमा कम्पनी एलआईसी भारत के साथ साथ दुनिया के सर्वाधिक मजबूत बीमा ब्रांडों में तीसरा स्थान हासिल किया है।

आज रुचि खण्ड स्थित होटल सामड़ा में आयोजित अभिकर्ताओं की वार्षिक मीटिंग को डिप्टी मैनेजर अक्षत श्रीवास्तव ने कहा कि आज उपभोक्ता एसआईपी निवेश पर आय, बढ़ती ब्याज दरों के साथ ही गारंटी बोनस से लाभप्रदता से प्रेरित होने से बीमा निवेशकों का विश्वास मजबूत हुआ है। जिससे अभिकर्ताओं की आय में बढ़ोत्तरी भी हुई है।

वरिष्ठ शाखा प्रबन्धक सर्वेश कुमार सिंह ने कहा कि बीमा निवेशकों और गारंटी बोनस से लाइफ इंश्योरेंस धारकों का एलआईसी उत्पादों की मांग में वृद्धि के कारण ब्रांडों का बाजार पूंजीकरण की बढ़ोतरी हुई हैं।

बीमा के क्षेत्र उत्कृष्ट कार्य करने वाले अभिकर्ताओं को डिप्टी मैनेजर अक्षत श्रीवास्तव, सीनियर ब्रांच मैनेजर सर्वेश कुमार सिंह, ब्रांच मैनेजर सेल्स विकेश पाण्डेय, सीएलएआई आलोक श्रीवास्तव ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले सुधीर कुमार श्रीवास्तव, रामगोपाल सिंह, राकेश गौड़, महेन्द्र विश्वकर्मा, राज राजकिशोर सिंह, सुरेन्द्र श्रीवास्तव, सायरा बानो, आकांक्षा श्रीवास्तव श्वेता निगम, मनसी वर्मा, नीरज मल्होत्रा, कुमारी काजल, सचिन गौतम, सतीश चंद श्रीवास्तव आदि को सम्मानित किया।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0