उषा फाउंडेशन द्वारा सफेदाबाद old age home में वस्त्र एवं आवश्यक सामग्री का वितरण

सफेदाबाद : उषा फाउंडेशन ने आज सफेदाबाद स्थित ओल्ड एज होम में वस्त्र एवं दैनिक उपयोग की आवश्यक सामग्रियों का वितरण किया। इस अवसर पर फाउंडेशन के संस्थापक श्री अतुल गुप्ता ने बताया कि यह फाउंडेशन उनकी माता जी के नाम से स्थापित है और उन्हीं की प्रेरणा से समाजसेवा के कार्य किए जा रहे हैं।
श्री गुप्ता ने कहा, “मेरी माता जी हमेशा लोगों की भलाई के लिए तत्पर रहती थीं। उनकी ही सीख और मार्गदर्शन से आज हम समाज के ज़रूरतमंद लोगों तक सहायता पहुँचाने का प्रयास कर रहे हैं।”
इस अवसर पर फाउंडेशन से जुड़े श्री नितिन मित्तल एवं श्री अक्षय भी उपस्थित रहे और उन्होंने वृद्धाश्रम में रह रहे बुजुर्गों को सामग्री वितरण में सक्रिय सहयोग दिया।
उषा फाउंडेशन समय-समय पर समाजसेवा एवं मानवीय सहायता से जुड़े कार्यों में अग्रणी भूमिका निभाता आ रहा है और भविष्य में भी इसी संकल्प के साथ कार्य करता रहेगा।
What's Your Reaction?






