IFFCO : बैनर, पोस्टर व नारों के साथ निकाली स्वच्छता रैली

आनंदी मेल ब्यूरो
वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक (इकाई प्रमुख) संजय कुदेशिया ने कहा कि प्लास्टिक का प्रयोग बिल्कुल न करें क्योंकि यह धरती एवं समुद्र को दूषित कर रहा है तथा इसका दुष्प्रभाव हमारे स्वास्थ्य पर भी पड़ रहा है। इसके अतिरिक्त स्वच्छता विषय पर सभी वर्ग के बच्चों के लिए चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान महाप्रबंधक संजय भंडारी, संयुक्त महाप्रबंधक में रत्नेश कुमार, एस.के.सिंह, आर.पी.यादव, विभागाध्यक्ष मानव संसाधन शम्भू शेखर,अनिल कुमार सिंह,डी.के.शुक्ल, उमेश कुमार, नीरज कुमार तथा बड़ी संख्या में बच्चें, महिलाएं तथा इफको कर्मचारी शामिल रहे।
What's Your Reaction?






