Heeralal Yadav Law College में Fresher पार्टी का आयोजन

Sep 28, 2025 - 17:53
 0  4
Heeralal Yadav Law College  में Fresher पार्टी का आयोजन
Heeralal Yadav Law College में Fresher पार्टी का आयोजन

लखनऊ : हीरालाल यादव लॉ कॉलेज में नवप्रवेशित विधि पाठ्यक्रम (एलएल0बी0 एवं बी0ए0 एलएल0बी0) के छात्रों के स्वागत हेतु फ्रेशर्स पार्टी का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर कॉलेज परिवार ने नए विद्यार्थियों का हार्दिक स्वागत करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि कॉलेज प्रबंधक श्री राम सिंह यादव  उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ0 संजीव कुमार ने की। विशिष्ट अतिथियों के रूप में इंजीनियर अनुराग, रामानंद सैनी, डॉ0 मनोज कुमार, डॉ0 अनामिका श्रीवास्तव एवं सुश्री प्रतिभा पाण्डेय उपस्थित रहे।

फ्रेशर्स पार्टी के दौरान छात्रों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं। वरिष्ठ छात्रों ने नए विद्यार्थियों का स्वागत करते हुए उन्हें कॉलेज की परम्परा, अनुशासन एवं शैक्षणिक वातावरण से परिचित कराया। कार्यक्रम के अनन्तर ही मिस एण्ड मिस्टर फ्रेशर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें एलएल0बी0 (त्रिवर्षीय) से मिस्टर फ्रेशर  कार्तिकेय यादव, मिस फ्रेशर प्रतिष्ठा शर्मा,  एलएल0बी0 (पंचवर्षीय) से मिस्टर फ्रेशर राघवेन्द्र प्रताप सिंह, मिस फ्रेशर आयुषी बाजपेई, चुनी गयी।  

इस अवसर पर प्रबन्धक श्री राम सिंह यादव ने कहा कि “नवप्रवेशित छात्रों का स्वागत करना हमारे लिए गर्व का विषय है। विधि की पढ़ाई केवल डिग्री नहीं बल्कि समाज के प्रति जिम्मेदारी का भाव भी सिखाती है।”

इं0 अनुराग ने विद्यार्थियों को संदेश दिया कि “कड़ी मेहनत और अनुशासन ही सफलता की कुंजी है। कॉलेज प्रबंधन सदैव छात्रों के साथ खड़ा रहेगा।”
कार्यक्रम का संचालन उत्साहपूर्ण वातावरण में हुआ और अंत में प्राचार्य डॉ0 संजीव कुमार ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कॉलेज छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं उत्कृष्ट वातावरण प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0