कानपुर : भारती दलित पैंथर कानपुर नगर इकाई के तत्वाधान में डॉक्टर बाबासाहेब अंबेडकर प्रतिमा स्थल कंपनी बाग चौराहे से डॉक्टर अंबेडकर धम्म चेतना वाहन जुलूस रैली का आयोजन किया गया रैली में चार पहिया तीन पहिया और दो पहिया वाहनों के साथ अंबेडकर अनुवाइयों ने रैली निकाली रैली कंपनी बाग चौराहे से आर्य नगर स्वरूप नगर मोतीझील ईदगाह बकरामंडी चुन्नीगंज लाल इमली परेड चौराहा बड़ा चौराहा नानाराव पार्क बाबा साहब की प्रतिमा स्थल पर समाप्त हुई कार्यक्रम संयोजक पैंथर धनीराम बौद्ध और बौधाचार्य रमेश चंद्र ने आए हुए जन समूह को संबोधित करते हुए बताया कि विगत वर्षों की बात इस वर्ष भी कृषि मंडी समिति पुखरायां कानपुर देहात में 32 में विशाल बौद्ध धम्म दीक्षा समारोह एवं अंबेडकर मेला का आयोजन किया जा रहा है उन्हें उन्होंने आए हुए सभी अंबेडकर अनुयायियों को धन्यवाद ज्ञापित किया इस अवसर पर द बुद्धिस्ट सोसाइटी इंडिया के ट्स्टी मेंबर वरिष्ठ समाजसेवी दलित चिंतक बौद्ध आचार्य रमेश चंद्र गौतम ने आज की रैली में जन्म के कोने-कोने से आए बहुत अंबेडकर अनुवायु को साधुवाद तथा 2 अक्टूबर को इंदिरा नगर स्थित गौतम बुद्ध पार्क में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में सभी को आने का न्योता दिया और नगर के अधिकारियों से गौतम बुद्ध पार्क के साफ सफाई वी सूचित करने का भी आवाहन किया कार्यक्रम में मुख्य रूप से राधेश्याम भारती इंजीनियर ओपी सिंह अमित गौतम वीरेंद्र गौतम मोहम्मद रिजवान अनिल प्रजापति अनिल जायसवाल श्रीमती सीमा श्रीमती कौशल्या राजपूत श्रीमती सुनीता आदि हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।