रविंद्र आनंद के शानदार प्रदर्शन से वासियाबाद यूथ ने जीता यूनुस खान टी-20 का उद्घाटन मुकाबला

वासियाबाद यूथ इलेवन ने स्व. मोहम्मद यूनुस खान स्मृति टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन मुकाबला 8 विकेट से जीता।

Nov 29, 2025 - 21:55
 0  2
रविंद्र आनंद के शानदार प्रदर्शन से वासियाबाद यूथ ने जीता यूनुस खान टी-20 का उद्घाटन मुकाबला

प्रयागराज : स्वर्गीय मोहम्मद यूनुस खान स्मृति टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता का आगाज़ शनिवार को डीएवी कॉलेज मैदान पर हुआ, जिसमें वासियाबाद यूथ इलेवन ने अपने दमदार प्रदर्शन से द हरिकेन हजार्ड्स इलेवन को 8 विकेट से हराकर उद्घाटन मुकाबला जीत लिया।

प्रतियोगिता का उद्घाटन चंद्रकला यूनिवर्सल प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक और क्रिकेटर कलीम खान ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। आयोजन समिति के सदस्यों ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया।

टूर्नामेंट के पहले मैच में, पहले बल्लेबाजी करते हुए द हरिकेन हजार्ड्स की टीम 17.5 ओवरों में 131 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। उनकी ओर से विनीत तिवारी ने सर्वाधिक 32 रन बनाए, जबकि आजाद खान ने 22 रन का योगदान दिया। वासियाबाद यूथ के गेंदबाजों में मंजर इकबाल ने 20 रन देकर 4 विकेट लेकर सबसे ज्यादा प्रभावित किया। वहीं, रविंद्र आनंद ने भी 54 रन देकर 3 महत्त्वपूर्ण विकेट चटकाए, जबकि लईक नेहाल ने 2 विकेट लिए।

जवाब में, वासियाबाद यूथ इलेवन ने आक्रामक बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया और 13.5 ओवरों में सिर्फ दो विकेट खोकर 132 रनों का लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया। टीम की जीत में मोहम्मद खालिद ने शानदार 50 रनों की पारी खेली और गौरव मध्यान ने 33 रन बनाए। रिशद खान 22 रन बनाकर नाबाद रहे। हरिकेन हजार्ड्स की ओर से सैफ अहमद ने 2 विकेट लिए।

गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में टीम की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले रविंद्र आनंद को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0