दर्शन शास्त्र के परास्नातक छात्र ऋषभ राय का सहायक अनुभाग अधिकारी के पद पर हुआ चयन 

Sep 18, 2025 - 19:09
 0  1
दर्शन शास्त्र के परास्नातक छात्र ऋषभ राय का सहायक अनुभाग अधिकारी के पद पर हुआ चयन 

आनंदी मेल ब्यूरो 
प्रयागराज : प्रोफेसर राजेन्द्र सिंह रज्जू भय्या विश्वविद्यालय प्रयागराज में सोमवार को आयोजित अष्टम दीक्षांत समारोह में मेधावी विद्यार्थियों को स्वर्ण, रजत, कास्य पदक से सम्मानित किया गया। विश्वविद्यालय की कुलाधिपति एवं प्रदेश, की राज्यपाल आनन्दीबेन पटेल ने विद्यार्थियों को पदक प्रदान कर प्रोत्साहित किया। दर्शन विभाग के परास्नातक छात्र शशांक धर मिश्र को स्वर्ण पदक, परास्नातक छात्र ऋषभ राय को रजत पदक प्रदान किया गया।

विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. अखिलेश कुमार सिंह तथा विभागाध्यक्ष प्रो. विवेक कुमार सिंह ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी है। पूर्व कुलानुशासक एवं दर्शन शास्त्र विभाग के सहायक आचार्य डॉ. अविनाश कुमार श्रीवास्तव ने विद्यार्थियों के उपलब्धि को सराहा एवम् इनके उज्जवल भविष्य की कामना की। दर्शन विभाग के सहायक आचार्य, डॉ. युवराज सिंह, दर्शन प्रवक्ता डॉ. सौरभ द्विवेदी एवं डॉ. दीक्षा शुक्ला ने विभाग के विद्यार्थियों की इस शैक्षिक उपलब्धि पर हर्ष प्रकट करते हुए सभी को बधाई दी है।

दर्शन विभाग के परास्नातक के छात्र ऋषभ राय का चयन सहायक अनुभाग अधिकारी( ASO )में राजस्थान राज्य में हुआ है, इन्होंने दर्शन शास्त्र विषय से यूजीसी नेट की परीक्षा भी उत्तीर्ण की हुई है। दर्शन विभाग की इस शानदार उपलब्धि पर दर्शन विभाग के सभी विद्यार्थियों ने सम्मान–पदक विजेताओं को सम्मानपूर्वक एवम् ह्रदयवत शुभकामनाएं प्रेषित की।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0