किशोर स्वास्थ्य देखभाल पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

Sep 18, 2025 - 19:05
 0  1
किशोर स्वास्थ्य देखभाल पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

आनंदी मेल ब्यूरो 
प्रयागराज : केंद्रीय चिकित्सालय,उत्तर मध्य रेलवे, प्रयागराज में स्वस्थ नारी स्वस्थ परिवार अभियान के अंतर्गत 18 सितम्बर को चिकित्सा निदेशक डॉ. संजीव कुमार हन्डू  तथा मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सुरेन्द्र नाथ की अध्यक्षता में किशोर स्वास्थ्य देखभाल एवं मासिक धर्म स्वच्छता पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया I 

इस कार्यक्रम के अंतर्गत अतिरिक्त मुख्य स्वास्थ निदेशक डॉ. कल्पना मिश्रा ने पॉवर पॉइंट प्रेजेंटेशन द्वारा किशोर स्वास्थ्य देखभाल एवं मासिक धर्म स्वच्छता पर विस्तृत जानकारी दी l जिससे मौजूद किशोरों तथा मरीजो को महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई l 
चिकित्सा निदेशक डॉ. संजीव कुमार हन्डू  ने सभा को सम्बोधित किया और कार्यक्रम के महत्त्व की सराहना की और किशोरों को जागरूक किया l 

इस कार्यक्रम में अतिरिक्त मुख्य स्वास्थ निदेशक डॉ. उषा यादव, (नोडल ऑफिसर एस.एन.एस.पी. ए.) ने सभा को संबोधित किया इस सभा में लगभग 50 से 60 लाभार्थियों ने इसका लाभ लिया l
 इस कार्यक्रम में मंडल चिकित्सा अधिकारी डॉ. रोजा, मुख्य नर्सिंग अधीक्षक मोदेस्ता टोपनो, मुख्य नर्सिंग अधीक्षक जितेन्द्र कुमार वर्मा तथा अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे l

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0