प्रयाग खेल महोत्सव,सीजन-2की बैठक में 15 टीमों का हुआ गठन

आनंदी मेल ब्यूरो
डॉ. उदय प्रताप सिंह ने सभी सदस्यों से यह सुनिश्चित करने को कहा कि मंडल स्तर पर खेल महोत्सव में प्रतिभाग करने वाले सभी छात्र-छात्राओं तक सभी 15 खेलों की विस्तृत जानकारी पहुचना सुनिश्चित किया जाय | फार्म का वितरण एवं कलेक्शन के लिए 15 टीमों का गठन हुआ,जिन्हें एरिया वाइज दायित्व सौपें गये | बैठक में खेलों का प्रोफार्मा,मानिटरिंग आदि के लिए प्रशासनिक नियम तय किये गये, जिसको प्राचार्य डॉ.अजय कुमार गोविन्द राव ने विस्तार से बताया.
इस बैठक में उप निदेशक विनय प्रताप सिंह,आर.जे.निमेश और विभिन्न संकायों के विभागाद्यक्ष/आचार्यगण उपस्थित रहें | मीडिया प्रमुख का दायित्व डॉ.अम्बिका पाण्डेय को दिया गया।
What's Your Reaction?






