हरदोई की 'बेटी' ने लहराया परचम: अर्पिता कपूर का फिनटेक स्टार्टअप Myrsa गूगल के टॉप 20 AI इनोवेशन में शामिल!
पिहानी की अर्पिता कपूर के AI फिनटेक स्टार्टअप Myrsa को गूगल AI एक्सेलेरेटर में पहचान मिली। यह हरदोई के लिए गर्व का क्षण है।
हरदोई : उत्तर प्रदेश के छोटे से कस्बे पिहानी में जन्मी अर्पिता कपूर ने अपनी असाधारण प्रतिभा से जिले और देश का नाम अंतरराष्ट्रीय मंच पर रोशन किया है। अर्पिता, जो वैश्विक फिनटेक स्टार्टअप Myrsa की सह-संस्थापक (Co-Founder) और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) हैं, ने हाल ही में गूगल एआई एक्सेलेरेटर डेमो डे में अपनी कंपनी की अभूतपूर्व उपलब्धियों का प्रभावी प्रदर्शन किया।
यह हरदोई जिले के लिए एक ऐतिहासिक गौरव का क्षण है, क्योंकि गूगल ने दुनियाभर से चुने गए टॉप 20 AI इनोवेशन स्टार्टअप्स में Myrsa को शामिल किया है। अर्पिता की इस बड़ी सफलता पर उनके माता-पिता, स्मिता कपूर और अतुल कपूर, को लगातार बधाई संदेश मिल रहे हैं।
बिखरी वित्तीय जानकारी को Myrsa ने बनाया 'स्मार्ट'
डेमो डे पर, अर्पिता कपूर ने फिनटेक क्षेत्र की एक बड़ी समस्या का समाधान प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि किस तरह आज भी कंपनियों की महत्वपूर्ण वित्तीय जानकारी ईमेल, ERP और बैंकिंग प्रणालियों में बिखरी रहती है, जिससे टीमों को समन्वय में घंटों लग जाते हैं। Myrsa अपने शक्तिशाली AI समाधानों के माध्यम से इस जटिल और त्रुटि-प्रवण प्रक्रिया को स्मार्ट, सरल और लगभग त्रुटि रहित बना रहा है, जिससे मैनुअल काम में 90% तक की कमी आ रही है।
Myrsa की अत्याधुनिक AI क्षमताएं:
AI स्मार्ट स्कैन: 20 से अधिक भाषाओं में दस्तावेज़ पढ़ने की क्षमता।
माइलो: एक बहुभाषी (Multilingual) AI फ़ाइनेंस असिस्टेंट।
टैक्स एजेंट्स: ऑटोमैटिक टैक्स फाइलिंग के लिए बीटा वर्जन।
अर्पिता ने गूगल एआई एक्सेलेरेटर प्रोग्राम को अपनी तकनीकों को सशक्त बनाने में सहायक बताया और अपनी फाउंडिंग टीम— मोहित रंगराजू, अशुतोष प्रसाद पाणिग्रही और मोहित जैन— के प्रति आभार व्यक्त किया। पिहानी से शुरू होकर वैश्विक स्तर पर पहचान बनाना, अर्पिता कपूर का यह सफ़र न सिर्फ हरदोई, बल्कि पूरे भारत के युवाओं के लिए एक प्रेरणास्रोत है।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0