Body Craft ने लखनऊ में 30वें क्लिनिक और 31वें सैलून का भव्य उद्घाटन  

Sep 28, 2025 - 22:00
 0  1
Body Craft ने लखनऊ में 30वें क्लिनिक और 31वें सैलून का भव्य उद्घाटन  

लखनऊ : बॉडीक्राफ्ट क्लिनिक और सैलून, जो भारत में सौंदर्य, डर्मेटोलॉजी और लक्जऱी सेल्फ-केयर का विश्वसनीय नाम है, ने लखनऊ में अपने पहले आउटलेट की भव्य शुरुआत एक ऐसी संध्या के साथ की, जिसमें शालीनता, संस्कृति और नवाचार का संगम देखने को मिला। उद्घाटन समारोह की शोभा मुख्य अतिथि श्रीमती नम्रता पाठक (उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री बृजेश पाठक की धर्मपत्नी) न  बढ़ाई । उनके साथ श्री सुधीर हलवासिया, राजनीतिज्ञ, आर्थिक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक एवं भाजपा उत्तर प्रदेश के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष, कई गणमान्य व्यक्तियों, इंफ्लुएंसर्स तथा शहर के सांस्कृतिक और व्यावसायिक समुदाय के सदस्य भी उपस्थित रहे। उ

नकी उपस्थिति से यह स्पष्ट हुआ कि बॉडीक्राफ्ट क्लिनिक और सैलून ने लखनऊ में पहले ही उत्साह और विश्वास का माहौल बना लिया है।  लखनऊ लॉन्च के साथ, बॉडीक्राफ्ट क्लिनिक और सैलून अब भारत में कुल 61 आउटलेट्स चला रहा है। यह इसके विस्तार के सफर का एक बड़ा पड़ाव है। वर्षों से यह ब्रांड देशभर में 3.5 लाख+ ग्राहकों की सेवा कर चुका है और अपनी क्लिनिक सेवाओं से 75,000 से अधिक जीवन-परिवर्तनकारी अनुभव प्रदान कर चुका है।

अब लखनऊ भी इस बढ़ते परिवार का हिस्सा बन गया है, जो इस बात को मज़बूत करता है कि बॉडीक्राफ्ट हर शहर में वैश्विक स्तर की सौंदर्य और वेलनेस सेवाएं सुलभ कराने के लिए प्रतिबद्ध है।  लॉन्च पर बोलते हुए बॉडीक्राफ्ट क्लिनिक की संस्थापक एवं मेडिकल डायरेक्टर, डॉ. मिक्की सिंह ने कहा लखनऊ अपनी धरोहर और संस्कृति के कारण हमेशा मुझे आकर्षित करता रहा है। यहां बॉडीक्राफ्ट क्लिनिक और सैलून खोलना मेरे लिए बेहद खास है। हम सिर्फ़ ट्रीटमेंट ही नहीं, बल्कि सौंदर्य, वेलनेस और विज्ञान के ज़रिए व्यक्तियों को सशक्त बनाने की एक पूरी सोच लेकर आए हैं। मुझे विश्वास है कि लखनऊवासी हमें पूरे दिल से अपनाएंगे, क्योंकि हम क्लिनिक विशेषज्ञता और सैलून लक्जऱी दोनों का अनुभव एक छत के नीचे उपलब्ध करा रहे हैं।

बॉडीक्राफ्ट क्लिनिक और सैलून की सह-संस्थापक, श्रीमती मंजुल गुप्ता ने कहा कि करीब तीन दशक पहले जब हमने बॉडीक्राफ्ट की शुरुआत की थी, तब हमने कभी नहीं सोचा था कि हमें इतना प्यार और विश्वास मिलेगा। आज लखनऊ में आउटलेट्स का उद्घाटन हमारे लिए एक बड़ा पड़ाव है। यह शहर हमारे दिल के बेहद करीब है और हमें गर्व है कि हम यहां के लोगों को उच्चतम मानकों की देखभाल और कला प्रदान कर पा रहे हैं, जिसके लिए बॉडीक्राफ्ट जाना जाता है। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री बृजेश पाठक ने कहा  लखनऊ में बॉडीक्राफ्ट जैसी अत्याधुनिक सुविधा का खुलना मेरे लिए बेहद संतोषजनक है। यहां क्लिनिकल डर्मेटोलॉजी और सैलून सेवाएं एक ही छत के नीचे मिलेंगी। गोमती नगर ऐसे प्रोजेक्ट्स के विकास के लिए बिल्कुल सही स्थान है।

यह देखकर अच्छा लगता है कि लखनऊ, उत्तर प्रदेश की प्रगति यात्रा में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। मुझे विश्वास है कि लखनऊ के नागरिक यहां की सेवाओं और देखभाल से लाभान्वित होंगे।   लखनऊ लॉन्च में शहर के लिए कई पहली बार पेश की गई सेवाएं पीडीआरएन थेरेपी (उन्नत स्किन रीजुवेनेशन ट्रीटमेंट) व माउंजारो (एक समग्र नवाचार जो मेडिकल इनसाइट, कस्टम न्यूट्रिशन और लाइफस्टाइल प्लानिंग को जोड़ता है) शामिल है। मेहमानों ने बॉडीक्राफ्ट क्लिनिक और सैलून की प्रसिद्ध डर्मेटोलॉजी सेवाओं का भी अनुभव किया, जिनमें एफडीए-प्रमाणित कूलस्कल्प्टिंग, स्किन बूस्टर्स, फि़लर्स, बोटॉक्स, हाइड्रा मेडि-फेशियल्स और हेयर रीग्रोथ सॉल्यूशंस शामिल हैं।

सैलून सेवाओं में, बॉडीक्राफ्ट ने अंतरराष्ट्रीय स्किनकेयर रिचुअल्स जैसे योउबी और क्रोनोएज कैवियार ब्राइटनिंग फेशियल्स, शानदार हेयर स्पा थेरेपी, विशेष कर्ल केयर, और वेला द्वारा संचालित एक्सपर्ट हेयर कलर पेश किए। इसके अलावा, अनोखे मैनीक्योर और पैडीक्योर अनुभव जैसे - चेरी-शुगरकेन, मैंगो-एवोकाडो और क्लियोपेट्रा मिल्क रिचुअल भी शामिल रहे। साथ ही सिग्नेचर स्पा थेरेपी जैसे स्वीडिश मसाज, स्टोन थेरेपी और बॉडीक्राफ्ट की पांच-तकनीक वाली सिग्नेचर थेरेपी भी प्रदर्शित की गई।  लॉन्च सेलिब्रेशन के तहत बॉडीक्राफ्ट क्लिनिक और सैलून ने विशेष ऑफ़र्स पेश किए जिसमें क्लिनिक पैकेज पर 40 प्रतिशत छूट, पहली सैलून विज़िट पर 50 प्रतिशत छूट व मुफ़्त ऐड-ऑन रिचुअल्स जैसे मैनीक्योर, पैडीक्योर या मसाज शामिल है।

ये ऑफ़र्स इस बात को दर्शाते हैं कि बॉडीक्राफ्ट क्लिनिक और सैलून विश्वस्तरीय देखभाल को न केवल आकर्षक बल्कि सुलभ बनाने के लिए प्रतिबद्ध है, ताकि छात्र, प्रोफेशनल्स और गृहणियां सभी इसका आनंद ले सकें। लखनऊ वासियों की अपार प्रतिक्रिया - दरवाज़े खुलने से पहले ही अपॉइंटमेंट बुकिंग, वीआईपी और इंफ्लुएंसर्स की भारी उपस्थिति - यह दर्शाती है कि शहर प्रीमियम सौंदर्य और वेलनेस सेवाओं को अपनाने के लिए तैयार है। बॉडीक्राफ्ट क्लिनिक और सैलून के लिए यह विस्तार केवल विकास नहीं है, बल्कि टियर-2 शहरों में सेल्फ-केयर के अनुभव को विज्ञान, लक्जऱी और विश्वास के अनूठे संगम के साथ फिर से परिभाषित करने का प्रयास है। 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0