दशहरे की रोशनी कमेटियों का किया गया सम्मान

आनंदी मेल ब्यूरो
प्रयागराज : श्री पंचायती अखाड़ा नया उदासीन मुट्ठीगंज में रोशनी कमेटी के पदाधिकारियों का स्वागत किया गया। इस अवसर अखाड़े के महंत जगतार मुनी और मुट्ठीगंज थाना प्रभारी अरुण कुमार सिंह,भाजपा प्रवक्ता एवं जगन्नाथ जी महोत्सव समिति ट्रस्ट के रथ यात्रा संयोजक राजेश केसरवानी ने थाना प्रभारी अरूण कुमार सिंह,चौकी प्रभारी और रोशनी कमेटी के पदाधिकारियों को सम्मानित किया और कहा कि दशहरा अधर्म पर धर्म की अंधकार पर प्रकाश की विजय का पर्व है और प्रयाग राज का गौरव है जिसकी चमक रोशनी कमेटियों से है।
इस अवसर गोलघर व्यापार मंडल रोशनी कमेटी, पंचकोशी मार्ग मुट्ठीगंज रोशनी कमेटी, राम भवन नवयुवक संघ रोशनी कमेटी, संयुक्त राम भवन रोशनी कमेटी,आर्य नगर दुर्गा पूजा कमेटी के पदाधिकारियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पूर्व पार्षद विजय वैश्य, सादिक अली लड्डू, सुशील चंद्र गुप्ता ने अपने विचार व्यक्त किए।कार्यक्रम का संचालन संतोष अग्रहरि ने किया।सम्मानित होने वालों में
सुशील चंद्र बच्चा, शत्रुघ्न जायसवाल, शिवम अग्रहरी, सुशील जैन, मुन्ना लाल, राजकुमार केसरवानी,लाला पकौड़ी, रवि केसरवानी, सुजीत केसरवानी, सतीश केशरवानी आदि रहे।
What's Your Reaction?






