रास्ता बन्द, जलभराव से ग्रामीण त्रस्त – दबंगई पर प्रशासन मौन

Sep 23, 2025 - 21:30
 0  2
रास्ता बन्द, जलभराव से ग्रामीण त्रस्त – दबंगई पर प्रशासन मौन

आनन्दी मेल संवाददाता
अम्बेडकर नगर : जनपद के जलालपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा भस्मा में दबंगई के चलते ग्रामीणों का रास्ता अवरुद्ध हो गया है। गाँव निवासी दिलीप कुमार पुत्र झगरूराम ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। दिलीप कुमार का आरोप है कि विपक्षी अजय पुत्र हौसिला ने पुराने सार्वजनिक रास्ते पर अवैध दीवार खड़ी कर दी है। यही रास्ता प्रार्थी सहित दर्जनों ग्रामीणों के आने-जाने का एकमात्र मार्ग था।

रास्ता बन्द होने से न केवल आवागमन ठप हो गया है बल्कि बरसात का पानी भी निकल नहीं पा रहा है। गाँव में जलभराव, कीचड़ और मच्छरों का प्रकोप बढ़ने से संक्रामक रोग फैलने की आशंका मंडरा रही है।पीड़ित ने बताया कि इस गंभीर प्रकरण की शिकायत 21 जून और 19 जुलाई को तहसील दिवस पर भी की गई थी।

लेकिन क्षेत्रीय लेखपाल विपक्षी के दबाव में आकर बिना स्थलीय जाँच के ही गलत आख्या भेज दी, जिसके चलते आज तक कार्रवाई नहीं हो सकी।ग्रामीणों ने मांग की है कि जिला प्रशासन तत्काल हस्तक्षेप कर पुराना रास्ता और जलनिकासी बहाल कराए, ताकि आम जनता को राहत मिल सके।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0