ग्रामीण महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम के तत्वाधान में घरेलू हिंसा अधिनियम 2005 पर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

आनन्दी मेल संवाददाता
अम्बेडकर नगर : जनपद के जलालपुर विकास खंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत मालीपुर नारी संघ कार्यालय पर जन शिक्षण केंद्र अम्बेडकर नगर द्वारा संचालित ग्रामीण महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम के तत्वाधान में घरेलू हिंसा अधिनियम 2005 पर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे परियोजना निदेशिका श्रीमती पुष्पा पाल ज़ी नें घरेलू हिंसा के बारे मे बताया की घर में महिलाओ के साथ कई प्रकार से हिंसा होती है, एक प्रकार की हिंसा वह है जो महिलाओ को शारीरिक रूप से उनके साथ मारपीट की जाती है। दूसरी हिंसा महिलाओ के साथ वह होती है की उन्हें मानसिक रूप से कुछ बात कह दी जाती है जिनसे उन्हें चोट लगती है वह भी एक प्रकार की हिंसा है।
यदि कोई भी व्यक्ति आपसे दहेज मांगता है तो वह अपराध है दहेज लेना और देना दोनों अपराध है।अक्सर महिलाओ को दहेज के लिए उन्हें ससुराल में प्रताड़ित किया जाता है।यदि महिलाओ के साथ किसी भी प्रकार की हिंसा हो रही है तो उसको सहन करना भी अपराध है और उसपर हमें अपनी आवाज उठाना है जिससे हमारे अधिकारों की रक्षा हम स्वयं कर सकें।
महिलाओ पर यदि किसी प्रकार की हिंसा होती है तो बिना संकोच किये आप टोलफ्री नंबर 1076, 1090,112,1098,102,108 हेल्पलाइन नम्बर को डायल कर सकती है। उन्होंने टोलफ्री हेल्पलाइन के बारे में बताया कि कॉल करने वाले लोगों का नाम गोपनीय रखा जाता है। इसके बाद सभी नारी संघ के कार्यकर्त्ताओं नें नारा साबित्री बाई फूले नारी संघ जिंदाबाद,महिला सम्मान जिंदाबाद, महिला अधिकार जिंदाबाद, महिलाओं की शिक्षा जिंदाबाद, सेहत शिक्षा अस्मत प्यार,हर महिलाओ का है अधिकार, हर हाथ को काम दो, काम के बदले दाम दो, नारी संघ जिंदाबाद, महिला, अधिकार जिंदाबाद, के साथ प्रशिक्षण का समापन किया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम समन्वयक रामस्वरूप, शर्मीला, हेमलता, सामुदायिक कार्यकर्त्ता पुनीता, रामहित, चाँदतारा . इस मौके पर सावित्री बाई फूले नारी संघ कि अगुवा लीडर में उर्मिला,इंद्रावती, गीता, लखराजी, सरोजा, अनीता, पूनम सुनीता आदि बहने उपस्थित रही।
What's Your Reaction?






