फिरोज अहमद किछौछवी किछौछा आस्ताने के ख़ादिम कमेटी के निर्विरोध अध्यक्ष बने

Sep 13, 2025 - 08:11
 0  1
फिरोज अहमद किछौछवी किछौछा आस्ताने के ख़ादिम कमेटी के निर्विरोध अध्यक्ष बने

आनन्दी मेल संवाददाता

अम्बेडकरनगर : विश्व प्रसिद्ध सूफ़ी संत हज़रत मखदुम अशरफ सिमनानी रहमतुल्लाह अलै के आस्ताने के ख़ादिमो की नई कमेटी गठित की गई। जिसमे कांग्रेस वरिष्ठ नेता व जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव को मरकज़ी तंज़ीम खुद्दामे आस्ताना किछौछा शरीफ का नया अध्यक्ष सर्व सम्मती से निर्विरोध चुना गया। नवनियुक्त अध्यक्ष फ़िरोज़ अहमद किछौछवी को आज फूल मालाओ से इस्तक़बाल किया गया साथ ही अध्यक्ष किछौछवी ने अपना पद ग्रहण किया।

मरकजी तंजीम खुद्दामे की कमेटी के बने पदाधिकारियों में फ़िरोज़ अहमद किछौछवी अध्यक्ष,अकरम वशीम और मो0 अकील उपाध्यक्ष और सचिव पद पर मो0 अरशद और गुफरान अहमद ,कोषाध्यक्ष पद पर एबादुदीन, मो० मुजतबा एडिटर पद पर चुने गए। 

मो0 नदीम,नसर व असार मो0 मुख़्तार, लड्डू ख़ादिम ,अशफ़ाक़ जुनेद, रईस नेता लल्लू ख़ादिम अब्दुल लतीफ़ एडवोकेट माहे आलम मौलाना कासिम आरिफ ख़ादिम सलीम ख़ादिम हाजी गुलाम अली  मासूम अली मुस्तकीम उर्फ़ कल्लू ख़ादिम जसीम ख़ादिम आदि लोगो ने अपनी सहमति जाहिर की साथ ही मुबारकबाद भी दिया।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0