लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाएगा

Oct 30, 2025 - 19:47
 0  1
लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाएगा

लखनऊ : उत्तर प्रदेश शासन द्वारा लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयन्ती दिनांक 31 अक्टूबर, 2025 को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में अत्यन्त भव्यता के साथ गरिमापूर्वक आयोजित करने के निर्देश समस्त सम्बन्धित विभागो के उच्चस्तरीय अधिकारियों, मण्डलायुक्तों, जिलाधिकारियों, समस्त पुलिस आयुक्त/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षक को दिये गये हैं।

मुख्य सचिव,उत्तर प्रदेश शासन, श्री एस0पी0 गोयल द्वारा जारी शासनादेश में कहा गया है कि सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयन्ती 31 अक्टूबर को हर वर्ष पूरे देश में बड़े उत्साह के साथ राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई जाती है। यह स्वतन्त्र भारत के वास्तुकार के रूप में सरदार वल्लभ भाई पटेल के योगदान को मान्यता देने और राष्ट्र की सुरक्षा, एकता और अखण्डता को सुनिश्चित करने के लिए हमारी प्रतिबद्धता को सुदृढ़ करने का दिन है।

निर्देश दिये गये है कि इस अवसर पर देश की एकता और अखण्डता के लिए राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर शपथ ग्रहण समारोह आयोजित करते समय निम्नलिखित शपथ ली जाएः-

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0