छावनी परिषद चिकित्सालय को मिली आधुनिक सौगात: डिजिटल एक्स-रे और डेंटल चेयर का लोकार्पण

कोटक महिंद्रा बैंक के CSR फंड से छावनी परिषद चिकित्सालय को डिजिटल एक्स-रे और डेंटल चेयर मिली।

Dec 10, 2025 - 21:33
 0  12
छावनी परिषद चिकित्सालय को मिली आधुनिक सौगात: डिजिटल एक्स-रे और डेंटल चेयर का लोकार्पण

लखनऊ : लखनऊ छावनी परिषद चिकित्सालय को आज एक महत्वपूर्ण उन्नयन प्राप्त हुआ, जब कोटक महिंद्रा बैंक द्वारा अपने कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (CSR) फंड के तहत प्रदान की गई डिजिटल एक्स-रे मशीन और डेंटल चेयर का संयुक्त रूप से लोकार्पण किया गया। यह पहल छावनी क्षेत्र की जनता के लिए स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में उल्लेखनीय सुधार लाने का वादा करती है।

लोकार्पण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में ब्रिगेडियर जसविंदर कौर भाटिया, कमांडेंट बेस चिकित्सालय लखनऊ कैंट, और ब्रिगेडियर सौमित पटनायक, अध्यक्ष छावनी परिषद लखनऊ, उपस्थित रहे। दोनों विशिष्ट अतिथियों ने फीता काटकर आधुनिक उपकरणों का उद्घाटन किया।

इस सफल एवं सुव्यवस्थित कार्यक्रम का आयोजन लखनऊ छावनी परिषद के मुख्य अधिशासी अधिकारी (सीईओ) श्री अभिषेक राठौर के नेतृत्व में किया गया। ब्रिगेडियर जसविंदर कौर भाटिया और ब्रिगेडियर सौमित पटनायक दोनों ने सीईओ श्री अभिषेक राठौर के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि इन नई सुविधाओं से छावनी क्षेत्र के निवासियों को अत्यधिक लाभ होगा और उन्हें बेहतर स्वास्थ्य सेवाएँ मिलेंगी।

कार्यक्रम में श्री अभिषेक राठौर के साथ उप मुख्य अधिशासी अधिकारी श्री आर.पी. सिंह और छावनी परिषद के नामित सदस्य श्री प्रमोद शर्मा भी मौजूद रहे। चिकित्सालय की ओर से आर.एम.ओ., सब-चार्ज डॉ. एस.सी. जोशी, लेडी आर.एम.ओ. श्रीमती मेघा गुप्ता तथा चिकित्सालय के सभी डॉक्टर एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

कोटक महिंद्रा बैंक की तरफ से क्षेत्रीय प्रमुख श्री अंकुर खरे, नीलम और विशाल कुमार ने शिरकत की।

कार्यक्रम के समापन पर, सभी गणमान्य अतिथियों ने इस पहल को क्षेत्र के स्वास्थ्य विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण कदम बताया और छावनी परिषद प्रशासन के जनहितैषी कार्यों की प्रशंसा की। इन आधुनिक उपकरणों की उपलब्धता से छावनी चिकित्सालय अब मरीजों को त्वरित और सटीक निदान प्रदान करने में सक्षम होगा।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0