सीएम योगी ने किया सम्मानित: आस्था राय बनीं 'प्रेरणा स्त्रोत', DOSTI की समावेशी शिक्षा का डंका
DOSTI की छात्रा आस्था राय को सीएम योगी ने 'राज्य स्तरीय प्रेरणा स्त्रोत सम्मान' दिया, समावेशी शिक्षा की शक्ति।
आस्था की पढ़ाई की शुरुआत ऑनलाइन क्लासेज़ के दौरान आज़मगढ़ में हुई थी, जो विशेष ज़रूरतों वाले बच्चों के लिए बेहद चुनौतीपूर्ण था। उसी समय, DOSTI की टीम ने नवाचार और धैर्य के साथ आस्था को जोड़े रखा। उनके इस असाधारण समर्थन को देखकर, आस्था की माँ ने एक बड़ा फैसला लिया और बेटी की बेहतर शिक्षा के लिए लखनऊ शिफ्ट हो गईं।
DOSTI में, आस्था को एक ऐसा माहौल मिला जहाँ स्पेशल एडुकेटर्स और को-करिकुलर टीम ने मिलकर उनकी खूबियों पर ध्यान केंद्रित किया। खेल और डांस, जो कभी उनके लिए मुश्किल थे, अब उनकी ताकत बन गए। उनकी इस प्रगति का प्रमाण नेशनल यूथ लीडरशिप समिट 2025 के लिए उत्तर प्रदेश ज़ोन से उनका चयन है।
बीस साल पहले शुरू हुआ DOSTI, आज समावेशी शिक्षा का एक मॉडल बन चुका है, जहाँ व्यावसायिक ट्रेनिंग और मुख्यधारा की कक्षाओं में भागीदारी रोज़मर्रा की बात है। आस्था की कहानी बताती है कि सम्मान, बराबरी और सही समर्थन मिलने पर विशेष आवश्यकता वाले बच्चे भी महान ऊंचाइयों को छू सकते हैं।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0