टीबी मरीजों के लिए गोद लेने का कार्यक्रम आयोजित, 37 मरीजों को पोषण पोटली वितरित

रायबरेली : स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत जूनियर चैंबर इंटरनेशनल (जेसीआई) एल्युमिनि क्लब द्वारा “करुणा कार्यक्रम – पोषण किट वितरण” का सफल आयोजन मंगलवार को बेला भेला उत्तरपारा में किया गया। जिसके तहत 37 क्षय रोगियों (टीबी) मरीजों को क्लब ने गोद लिया और पोषण किट वितरित की |
इस अवसर पर मुख्य अतिथि मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नवीन चन्द्रा ने मरीजों को पोषण किट वितरित की और कहा कि पोषण किट में दी गयी पौष्टिक खाद्य सामग्री आपके लिए है | इसका सेवन जरूर करें और जो दवाएं चिकित्सकों ने बताई है उनका सेवन भी नियमति रूप से करें | दवाओं के साथ इन पौष्टिक खाद्य पदार्थों का सेवन टीबी के इलाज में लाभकारी है | टीबी की दवाओं के साथ प्रोटीनयुक्त भोजन का सेवन जरूरी होता है | सराहनीय पहल के लिए जेसीआई एल्युमिनि क्लब का आभार व्यक्त किया । किट में सोयाबड़ी, गुड़, सत्तू, चना, दाल च्यवनप्राश आदि था |
उप जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. शम्स रिजवान ने कहा कि टीबी रोगियों को पौष्टिक आहार देने व अन्य सहयोग के लिए जहाँ निक्षय मित्र योजना चल रही है वहीं निक्षय पोषण योजना के तहत टीबी मरीजों को इलाज के दौरान हर माह एक हजार रूपये की धनराशी उनके खाते में भेजी जाती है | इसके साथ ही उन्होंने टीबी के लक्षणों के बारे में विस्तार से जानकारी दी और कहा कि टीबी की जाँच और इलाज स्वास्थ्य केन्द्रों पर निशुल्क उपलब्ध है |
क्लब के अध्यक्ष जेसी सुशील कुमार सिंह ने कहा कि “मानव सेवा ही सच्ची ईश्वर सेवा है। करुणा केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि यह ऐसी भावना है जो हमें दूसरों के दर्द को समझने और उन्हें कम करने की प्रेरणा देती है।” “करुणा कार्यक्रम” के माध्यम से जेसीआई एल्युमिनि क्लब ने यह संदेश दिया कि समाज की सेवा ही संगठन का वास्तविक ध्येय है । प्रोग्राम ऑफिसर जेसी अनुराग मिश्रा ने सभी अतिथियों, सदस्यों एवं मरीजों का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर डॉ. राकेश यादव, डॉ. अरुण, जिल स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी डी.एस. अस्थाना, जिला पब्लिक प्राइवेट समन्वय मनीष श्रीवास्तव, एसटीएस अलंकार शर्मा, के के श्रीवास्तव, एसटीएलएस अखिलेश त्रिवेदी दीपू पटेल, एवं मेडिकल स्टाफ टीबी मरीज और जेसी सर्वेश श्रीवास्तव, जेसी राजेश शर्मा, जेसी राकेश चांदनी, जेसी अभिषेक गोयल, जेसी सर्वेश श्रीवास्तव, जेसी संजय श्रीवास्तव, जेसी अनुराग मिश्रा (प्रोग्राम ऑफिसर), जेसी गौरव जैन (सचिव) एवं जेसी सुशील कुमार सिंह (अध्यक्ष) सहित अनेक सदस्य उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?






