नगर निगम अब 'स्वच्छ एवं विकसित भारत' का केंद्र बिंदु: ए.के. शर्मा
कैबिनेट मंत्री ए.के. शर्मा ने प्रयागराज में नगर निगम को स्वच्छ एवं विकसित भारत का केंद्र बताया। माघ मेला और SAR अभियान पर चर्चा की।
प्रयागराज : उत्तर प्रदेश के नगर विकास एवं शहरी समग्र विकास और ऊर्जा विभाग के कैबिनेट मंत्री ए.के. शर्मा के प्रयागराज आगमन पर, भाजपा कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों ने चंद्रशेखर आजाद सर्किट हाउस में उनका भव्य स्वागत किया। इस दौरान मंत्री शर्मा ने कार्यकर्ताओं के साथ संगठनात्मक एवं विकास कार्यों की समीक्षा की और आगामी माघ मेले की तैयारियों पर विस्तृत चर्चा की।
नगर निगम: अब स्वच्छ एवं विकसित भारत का मॉडल : कैबिनेट मंत्री ए.के. शर्मा ने प्रयागराज नगर निगम के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि 2025 के 'दिव्य, भव्य एवं डिजिटल महाकुंभ मेले' की सफलता में नगर निगम का योगदान महत्वपूर्ण रहा है, जिसकी व्यवस्था, स्वच्छता और सांस्कृतिक आयोजनों की चर्चा पूरे विश्व में सुनाई दी। उन्होंने घोषणा की कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में आगामी माघ मेले की तैयारी महाकुंभ मेले से कम नहीं होगी।
उन्होंने कहा कि अब नगर निगम केवल एक संस्था नहीं रह गया है, बल्कि स्वच्छ एवं विकसित भारत का केंद्र बिंदु एवं मॉडल बन चुका है, जो केंद्र और प्रदेश सरकार के विजन को जमीन पर उतार रहा है।
'SAR' अभियान पर विपक्ष को घेरा : मंत्री शर्मा ने 'एसएआर' (SAR) अभियान को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि "एसएआर घुसपैठियों भारत छोड़ो का अभियान है" और यह लोकतंत्र को और मजबूत करेगा, जिससे देश के सभी मतदाताओं को मतदान करने का पूरा अधिकार प्राप्त होगा, जबकि घुसपैठियों को भारत छोड़ने पर मजबूर होना पड़ेगा।
उन्होंने एसएआर अभियान का विरोध कर रहे विपक्षी दलों पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि "घुसपैठियों के बल पर अपनी राजनीति चमकाने वाले विपक्षी दलों की नींद हराम हो गई है, इसलिए वे एसएआर अभियान का विरोध कर रहे हैं।" उन्होंने दावा किया कि देश की जनता उनकी मंशा जान चुकी है, जिसका परिणाम हाल ही के चुनावों में देखने को मिला है। उन्होंने हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, दिल्ली, महाराष्ट्र, बिहार में विपक्षी दलों की हार का हवाला देते हुए भविष्यवाणी की कि पश्चिम बंगाल में भी उनका सूपड़ा साफ होगा।
मंत्री ए.के. शर्मा का अगला कार्यक्रम 1 जनवरी को सुबह 11:00 बजे सोरांव सब स्टेशन में होगा, जहाँ वे विद्युत विभाग द्वारा आयोजित 'बिजली बिल राहत योजना' का शुभारंभ करेंगे।
स्वागत करने वालों में महापौर गणेश केसरवानी, महानगर अध्यक्ष संजय गुप्ता, यमुना पार जिला अध्यक्ष राजेश शुक्ला, गंगा पार जिला अध्यक्ष निर्मला पासवान और मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0