बरेली में होगी ‘सुफ़ी नाइट’ – निज़ामी ब्रदर्स देंगे यादगार प्रस्तुति

Sep 15, 2025 - 18:16
 0  4
बरेली में होगी ‘सुफ़ी नाइट’ – निज़ामी ब्रदर्स देंगे यादगार प्रस्तुति

बरेली : बरेली शहर सुफ़ी संगीत की मोहब्बत और रूहानियत से सराबोर होने जा रहा है। एचडीएफसी बैंक द्वारा प्रस्तुत एवं फीनिक्स यूनाइटेड मॉल, बरेली में आयोजित होने जा रही है शहर की सबसे बड़ी ‘सुफ़ी नाइट’, जिसमें मशहूर निज़ामी ब्रदर्स अपनी अद्भुत प्रस्तुति देंगे।

यह भव्य आयोजन 20 सितम्बर 2025, शनिवार, शाम 7 बजे से शुरू होगा। इस खास मौके पर सजेगा सुफ़ी सजावट का माहौल, पारंपरिक परिधान और रंग-बिरंगे जज़्बातों से भरी शाम।

टिकट बुकिंग : BookMyShow पर उपलब्ध 
टेबल रिजर्वेशन : +91-8354002977

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0