ईश्वर शरण पीजी कालेज की वार्षिक क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू
आनंदी मेल ब्यूरो
प्रयागराज। ईश्वर शरण पीजी कालेज की वार्षिक क्रिकेट प्रतियोगिता बुधवार से कालेज मैदान पर शुरू हुई। प्रतियोगिता का उद्घाटन कुलानुशासक प्रोफेसर मान सिंह सिंह ने किया।
पहले मैच में भगत सिंह एकादश ने महाराणा एकादश को 77 रन से हराया। भगत सिंह एकादश ने पहले बल्लेबाजी करते हुये निर्धारित 08 ओवरों में 117 रन बनाए जिसके जवाब में महाराणा एकादश ने 8 ओवर में 7 विकेट खो कर मात्र 40 रन ही बना सकी। भगत एकादश की ओर से सर्वाधिक 41 रन भीम ने बनाए।
महाविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी डॉ. एकात्मदेव ने धन्यवाद ज्ञापन और डॉ. शैलेश कुमार यादव ने कार्यक्रम का संचालन किया। इस मौके पर डॉ.रागिनी राय, डॉ.विवेक राय,डॉ. विजय तिवारी, डॉ.विकास कुमार,डॉ. महेश प्रसाद राय, भगत नारायण महतो, डॉ.अरविंद देव,कोच विवेक सिंह के साथ ही महाविद्यालय के प्राध्यापक एवं छात्र उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0