सांसद–विधायक खेल स्पर्धा में टीएसएच के जूडो खिलाड़ियों का जलवा
कानपुर: युवा कल्याण विभाग द्वारा आर्यनगर विधानसभा क्षेत्र में 18 से 20 नवम्बर तक आयोजित सांसद–विधायक खेल स्पर्धा में टीएसएच के जूडो खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अलग–अलग वर्गों में कई मेडल अपने नाम किए।
सब–जूनियर बालक वर्ग में सौरभ कुमार, देवेश कुमार गौतम, सिद्धार्थ कुमार और सुधांशु यादव ने गोल्ड मेडल हासिल किए, जबकि रितिका ने उत्कृष्ट प्रदर्शन से सब–जूनियर बालिका वर्ग में स्वर्ण जीता।
जूनियर बालिका वर्ग में अनुष्का चंद्रा ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया, वहीं हिमांशी ने भी बेहतर खेल दिखाते हुए पदक जीता। सीनियर बालक वर्ग में सुधांशु पांडे, प्रियांशु यादव, वीर कुमार और विराट सिंह ने अपने कौशल से स्वर्ण पदक पर कब्ज़ा जमाया।
बालिका सब–जूनियर वर्ग में गौरी, निहारिका, भवानी मिश्रा, सेवंतिका त्रिपाठी और नीति साहू ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर मेडल हासिल किए। सब–जूनियर बालिका ब्रॉन्ज कैटेगरी में आस्था, अमायरा, अलशिफा और सारा खान ने पदक जीते, जबकि सिल्वर वर्ग में प्रियंका हजारिया ने शानदार प्रदर्शन किया। सब–जूनियर बालक ब्रॉन्ज वर्ग में प्रीत, प्रिंस और सम्राट कुमार ने पदक अपने नाम किए।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0