अपनी ऊर्जा को पहचानें बेटियां: प्रो. सत्यकाम
जीजीआईसी फाफामऊ की छात्राओं ने किया विश्वविद्यालय का शैक्षिक भमण
आनंदी मेल ब्यूरो
प्रयागराज : बेटियों के बल पर ही कोई राष्ट्र विकसित हो सकता है। बेटियां आज साइकिल,गाड़ियां और हवाई जहाज चला रही हैं, जिससे हमारा देश आज उन्नति की ओर अग्रसर है। बेटियां अपनी ऊर्जा को पहचानें। बेटियों के पास बहुत बड़ी शक्ति है। पढ़ाई लिखाई को कभी मत छोड़ें। उक्त उद्गार उ.प्र.राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सत्यकाम ने विश्वविद्यालय शैक्षिक भ्रमण को आईं राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, फाफामऊ की छात्राओं को संबोधित करते हुए व्यक्त किये।
कुलपति प्रो.सत्यकाम ने छात्राओं को आशीर्वाद प्रदान करते हुये जीवन में अधिक से अधिक ज्ञानार्जन हेतु प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय उनकी हर तरह की सहायता के लिए उपलब्ध है। इसके साथ ही वन्देमातरम् के 150वाँ वर्ष पूर्ण होने के क्रम में सभी ने सामूहिक वन्देमातरम् का गान किया। सोमवार को राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, फाफामऊ की 200 छात्राओं ने प्राचार्या नीलम मिश्रा के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय का शैक्षिक भ्रमण किया। जिसमें उन्होंने मुक्त विश्वविद्यालय की शैक्षिक कार्य प्रणाली को विस्तार से समझा।
इस शैक्षिक भ्रमण का संयोजन प्रो.देवेश रंजन त्रिपाठी द्वारा किया गया। समस्त छात्राओं को पांच समूह में वर्गीकृत किया गया। विश्वविद्यालय की ओर से प्रत्येक समूह का नेतृत्व मार्गदर्शन में सहायक आचार्य डॉ.सोहनी देवी, डॉ. नीता मिश्रा, डॉ.सफीना समावी, डॉ. दीपशिखा श्रीवास्तव, डॉ.अनुराधा तथा सुश्री सौम्या तिवारी द्वारा किया गया। राजकीय विद्यालय की ओर से प्रत्येक समूह के साथ उनकी शिक्षक श्रीमती सत्या जायसवाल, श्रीमती मनीषा गुप्ता, श्रीमती रितम्भरा शुक्ला तथा श्रीमती अर्चना तिवारी ने अपना सह नेतृत्व प्रदान किया।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0