चीनी मिल बनी मौत का हाईवे: ओवरलोड ट्रेलरों का आतंक, क्या जागेगा प्रशासन?
अंबेडकरनगर की अकबरपुर चीनी मिल से निकल रहे ओवरलोड ट्रेलर बने जानलेवा, प्रशासन की चुप्पी से दहशत।
अंबेडकरनगर : अंबेडकरनगर की अकबरपुर चीनी मिल, जो कभी मिठास बांटने के लिए जानी जाती थी, आज पूरे क्षेत्र के लिए मौत का रास्ता बन चुकी है। मिल परिसर से दिन-रात गुजर रहे दर्जनों ओवरलोड ट्रेलरों ने स्थानीय निवासियों का जीना मुहाल कर दिया है। बताया जा रहा है कि ये भारी-भरकम ट्रेलर, जिनका वजन 50 टन तक होता है, तेज रफ्तार से दौड़ते हैं और उनके गुजरने से उड़ने वाला धूल का गुबार और सड़क पर हुए गहरे गड्ढे दहशत का माहौल पैदा कर रहे हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि हाइवे और ग्रामीण रास्तों से गुजरते ये अवैध ट्रांसपोर्ट लोगों की जान जोखिम में डाल रहे हैं। साइकिल या पैदल चलने वाले लोग हर पल दुर्घटना के डर में जीते हैं। हाल ही में एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया, लेकिन मिल प्रशासन और जिलाधिकारी की कुर्सी तक यह आवाज नहीं पहुंची है।
ग्रामीणों के अनुसार, मिल के रास्ते से प्रतिदिन 200 से अधिक ट्रेलर गुजरते हैं, जिनमें से कई बिना रजिस्ट्रेशन के दौड़ रहे हैं। यह खुला खेल सवाल उठाता है कि आखिर चीनी मिल किसके इशारे पर अवैध ट्रांसपोर्ट का अड्डा बन गई है। लोग पूछ रहे हैं कि क्या प्रशासन किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है ताकि उनकी नींद टूटे?
धूल और गड्ढों के कारण रास्ता इतना खतरनाक हो चुका है कि शाम ढलते ही कोई वहां से गुजरने की हिम्मत नहीं करता। यदि इन अनियंत्रित और ओवरलोड ट्रेलरों की आवाजाही पर तत्काल रोक नहीं लगाई गई, तो क्षेत्र में बड़े जान-माल के नुकसान की आशंका बनी रहेगी। जनता अब शासन-प्रशासन से कार्रवाई की मांग कर रही है।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0