जमान, सचिन और अक्षत के दम पर चौधरी नौनिहाल क्लब ने जीता उद्घाटन मुकाबला

रविकांत सी डिवीजन क्रिकेट लीग का आगाज। चौधरी नौनिहाल क्लब ने विप्लव स्पोर्टिंग क्लब को 160 रन से हराया।

Nov 30, 2025 - 21:04
 0  1
जमान, सचिन और अक्षत के दम पर चौधरी नौनिहाल क्लब ने जीता उद्घाटन मुकाबला

प्रयागराज : रविवार को केपी कॉलेज मैदान पर रविकांत सी डिवीजन क्रिकेट लीग का शानदार आगाज हुआ। उद्घाटन मुकाबले में चौधरी नौनिहाल क्लब ने बेहतरीन ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए विप्लव स्पोर्टिंग क्लब को 160 रनों के बड़े अंतर से मात देकर टूर्नामेंट में अपनी दावेदारी मजबूत की।

इस एकतरफा जीत में तीन खिलाड़ियों का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा, जिसमें जमान, सचिन मिश्रा और अक्षत केसरवानी शामिल थे।

बल्लेबाजी का जलवा : टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चौधरी नौनिहाल क्लब ने निर्धारित 40 ओवर में 5 विकेट खोकर 283 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। इस बड़े स्कोर की नींव जमान और सचिन मिश्रा की शानदार पारियों ने रखी:

जमान ने 93 गेंदों पर 10 चौकों की मदद से 86 रन बनाए।

सचिन मिश्रा ने और भी आक्रामक खेलते हुए 77 गेंदों पर 11 चौके और एक छक्के की मदद से 85 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली।

अन्य बल्लेबाजों में मधुकर शुक्ला ने 31 और अनमोल यादव ने 22 रन का योगदान दिया।

विप्लव की ओर से अविनाश यादव, मोहम्मद अर्श, विकास यादव, शिवम केसरवानी और आर्यन प्रजापति ने एक-एक विकेट लिया।

गेंदबाजों का कहर: 284 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी विप्लव स्पोर्टिंग क्लब की टीम चौधरी नौनिहाल क्लब के गेंदबाजों के सामने टिक नहीं पाई और मात्र 26.5 ओवरों में 123 रन पर सिमट गई।

गेंदबाजी में अक्षत केसरवानी ने सबसे अधिक प्रभावित किया। उन्होंने अपने 5 ओवर के स्पैल में केवल 17 रन देकर 4 महत्वपूर्ण विकेट झटके। वहीं, हरफनमौला खिलाड़ी सचिन मिश्रा ने गेंद से भी कमाल दिखाते हुए 7 रन देकर 1 विकेट लिया, जबकि उपेन्द्र सिंह यादव ने 15 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। विप्लव स्पोर्टिंग क्लब की ओर से आदित्य विक्रम बिंद (28 रन), विकास यादव (21 रन) और मोहम्मद अर्श (17 रन) ही कुछ संघर्ष कर पाए।

इससे पूर्व, मैच का उद्घाटन इलाहाबाद क्रिकेट एसोसिएशन (ACA) के निदेशक और लीग समिति के अध्यक्ष डॉ. सुरेश द्विवेदी ने किया। ACA के निदेशक आरपी भटनागर ने मुख्य अतिथि का दोनों टीमों से परिचय कराया। इस मौके पर कई गणमान्य खेल पदाधिकारी मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0