दुग्ध क्रांति की ओर: बांसडीह में नाबार्ड-प्रायोजित एफपीओ का शानदार आगाज़

बांसडीह ब्लॉक में सी पी कृषक उत्पादक संगठन सहकारी समिति लिमिटेड, जानकी छपरा का उद्घाटन।

Dec 4, 2025 - 15:28
 0  8
दुग्ध क्रांति की ओर: बांसडीह में नाबार्ड-प्रायोजित एफपीओ का शानदार आगाज़

(पी.डी.सिंह)

बलिया। राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) द्वारा प्रायोजित और माँ सुरसरी सेवा संस्थान, कथरिया द्वारा संचालित सी पी कृषक उत्पादक संगठन सहकारी समिति लिमिटेड, जानकी छपरा का उद्घाटन समारोह और जागरूकता कार्यक्रम हाल ही में बरियारपुर, सुल्तानपुर चट्टी पर आयोजित हुआ।

मुख्य अतिथि डीडीएम नाबार्ड मोहित यादव और एफएलसीसी निदेशक अनिल कुमार शुक्ला ने दीप प्रज्वलित कर और कार्यालय का फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। डीडीएम मोहित यादव ने एफपीओ के माध्यम से दुग्ध उत्पादन को बढ़ावा देने और डेयरी उत्पाद के लाभ पर व्यापक चर्चा की, जिससे क्षेत्र में दुग्ध क्रांति की नई लहर आने की संभावना है।

इस दौरान, एफएलसीसी निदेशक अनिल कुमार शुक्ला ने उपस्थित किसानों को वित्तीय साक्षरता के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने डिजिटल बैंकिंग की जानकारी देते हुए विशेष रूप से मोबाइल पर ओटीपी साझा करने से पहले सावधानी बरतने की सलाह दी, ताकि वे धोखाधड़ी से बच सकें। उन्होंने सरकार की विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की भी जानकारी दी।

संस्था के निदेशक अरविंद कुमार सिंह, रजनीश सिंह और सचिव अभिषेक कुमार सिंह ने नाबार्ड के सहयोग से गठित इस एफपीओ को क्षेत्र में दुग्ध उत्पादन और संबद्ध व्यावसायिक गतिविधियों में नया आयाम स्थापित करने वाला बताया। डीडीएम नाबार्ड ने भारी संख्या में प्रगतिशील किसानों की उपस्थिति पर खुशी व्यक्त की। कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ. सुधीर कुमार सिंह ने किया।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0