फ़ाइलेरिया रोगियों को दी गई एमएमडीपी किट व प्रशिक्षण

रायबरेली : राष्ट्रीय फ़ाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग द्वारा सेंटर फॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च (सीफ़ॉर) संस्था के सहयोग से ब्लॉक बछरावा के ईशिया स्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिर पर MMDP प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। इस अवसर पर फाइलेरिया रोगियों के लिए रुग्णता प्रबंधन एवं दिव्यांगता निवारण (एमएमडीपी) किट का वितरण किया गया | साथ ही उन्हें संपूर्ण देखभाल, व्यायाम और व्यक्तिगत स्वच्छता संबंधी(एमएमडीपी) का विशेष प्रशिक्षण भी प्रदान किया गया। कार्यक्रम में 10 फ़ाइलेरिया रोगियों को एमएमडीपी किट वितरित की गयी जिसमें मग, बाल्टी, तब, तौलिया और एंटीसेप्टिक क्रीम थी |
कार्यक्रम की अध्यक्षता सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ) प्रज्ञा यादव ने की। उन्होंने उपस्थित फाइलेरिया रोगियों को संबोधित करते हुए बताया कि यह बीमारी मच्छर के काटने से होती है और शरीर के अंगों जैसे हाथ, पैर, पुरुषों के जननांग और महिलाओं के स्तनों को प्रभावित करती है। यदि समय पर देखभाल न की जाए, तो यह रोग व्यक्ति को स्थायी रूप से दिव्यांग बना सकता है।
सीएचओ ने बताया कि प्रभावित अंगों की नियमित सफाई, सूखापन बनाए रखना और हल्के हाथों से सफाई करना बहुत आवश्यक है। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि साबुन को सीधे अंग पर न मलें, बल्कि झाग बनाकर हल्के स्पर्श से साफ करें और फिर साफ पानी से धोकर तौलिये से सुखाएं। घाव होने की स्थिति में उसे सुखाकर एंटीसेप्टिक क्रीम का प्रयोग अवश्य करें।
इसके साथ ही फाइलेरिया के कारण होने वाली सूजन को नियंत्रित करने के लिए नियमित व्यायाम का प्रदर्शन भी किया गया। उपस्थित रोगियों को व्यायाम की तकनीकें बताई गईं, जिन्हें वे घर पर नियमित रूप से कर सकते हैं ताकि अंगों में रक्तसंचार बेहतर हो और सूजन न बढ़े।
इस अवसर पर सामुदायिक सहभागिता भी सराहनीय रही। कार्यक्रम मे आशा कार्यकर्ता, पाथ, सीफार प्रतिनिधि,स्वास्थ्य पर्वेक्षक अजय कुमार मिश्रा व 10 फाइलेरिया मरीज उपस्थित रहे ।
What's Your Reaction?






