बीएलएस इंटर कॉलेज स्पोर्ट्स फेस्ट में 'यूनिटी वारियर्स' और 'लव चैलेंजर्स' ने मारी बाजी

Dec 4, 2025 - 21:45
 0  3
बीएलएस इंटर कॉलेज स्पोर्ट्स फेस्ट में 'यूनिटी वारियर्स' और 'लव चैलेंजर्स' ने मारी बाजी

लखनऊ : बीएलएस इंटर कॉलेज, ठाकुरगंज लखनऊ द्वारा आयोजित एनुअल स्पोर्ट्स फेस्ट 2025 का आज चौक स्टेडियम में भव्य समापन हुआ। खेल प्रतियोगिताओं के साथ-साथ, छात्रों ने विविध रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिन्होंने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। बच्चों की मनमोहक नृत्य, संगीत, नाटक और देशभक्ति पर आधारित प्रस्तुतियों ने पूरे वातावरण को जोश और उत्साह से भर दिया।

इस वार्षिक समारोह में अभिषेक खरे ‘अंशु’, पार्षद मनीष रस्तोगी, पार्षद अनुराग मिश्रा, पार्षद गुलशन अब्बास, पूर्व मंडल अध्यक्ष संकेत मिश्रा, नगर महामंत्री भाजपा राम अवतार कन्नौजिया, और पूर्व मंडल अध्यक्ष विशाल गुप्ता सहित कई विशिष्ट गणमान्य व्यक्तियों ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई। अतिथियों ने छात्रों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना करते हुए उनके सुनहरे भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं।

खेल प्रतियोगिताओं के परिणामों में, ‘यूनिटी वारियर्स’ हाउस ने सबसे अधिक अंक अर्जित करते हुए प्रतिष्ठित ओवरऑल हाउस ट्रॉफी पर कब्ज़ा किया। वहीं, सबसे रोमांचक मुकाबला क्रिकेट का रहा, जहाँ ‘लव चैलेंजर्स’ ने शानदार प्रदर्शन करते हुए क्रिकेट ट्रॉफी जीतकर इतिहास रच दिया और अपनी श्रेष्ठता सिद्ध की। विजेता टीमों के खिलाड़ियों को दर्शकों ने खड़े होकर जोरदार तालियों से सम्मान दिया।

विद्यालय प्रबंधन ने सभी अतिथियों, अभिभावकों और भाग लेने वाले छात्रों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर स्कूल के डायरेक्टर प्रदीप साहू, मैनेजर संदीप साहू, प्रधानाचार्य रवि किशोर के साथ समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रहे। प्रबंधन ने ज़ोर दिया कि इस प्रकार के आयोजन बच्चों में आत्मविश्वास, अनुशासन और टीम भावना को बढ़ावा देने के लिए आवश्यक हैं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0