मतदाता पुनरीक्षण अभियान: कांग्रेस ने भाजपा के विरुद्ध सतर्कता की अपील की
कांग्रेस जिलाध्यक्ष अशफाक अहमद ने प्रयागराज में लोगों से 11 दिसंबर 2025 तक बीएलओ के पास फॉर्म जमा करने की अपील की।
प्रयागराज: कांग्रेस पार्टी के गंगापार जिला अध्यक्ष अशफाक अहमद के नेतृत्व में पार्टी ने प्रयागराज के ननका का पूरा, बगई कला, बगई खुर्द और चंदौहा सहित कई गांवों में एक सघन मतदाता पुनरीक्षण अभियान चलाया। पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने ग्रामीणों के साथ मिलकर मतदाता सूची में संभावित जटिलताओं और गड़बड़ियों पर विस्तार से चर्चा की।
सहसों के ननका का पूरा में जन जागरण अभियान के दौरान, अहमद ने जनता से एसआईआर (SIR) फॉर्म भरने में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का आह्वान किया।
"आप सभी लोग बीएलओ से संपर्क करके आवश्यक पेपर जो उपलब्ध हो फॉर्म को पूरी तरह सही-सही भरकर के 11 दिसंबर 2025 के भीतर अवश्य जमा कर दें," उन्होंने जोर देकर कहा।
अशफाक अहमद ने लोगों को सतर्क करते हुए कहा कि यदि वे जागरूक नहीं रहे, तो "जन विरोधी भाजपा सरकार" इसका खामियाजा भुगतने के लिए मजबूर कर सकती है। उन्होंने स्पष्ट किया कि अगर किसी को बीएलओ का सहयोग नहीं मिल रहा है, तो वे सीधे कांग्रेस कार्यकर्ताओं से संपर्क करें।
उन्होंने आनंदी के नाम से ईमेल करने का उल्लेख भी किया ताकि सहयोग न मिलने पर लोग वैकल्पिक माध्यम से मदद प्राप्त कर सकें। उन्होंने पार्टी की ओर से पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया और 11 दिसंबर की समय सीमा से पहले जिम्मेदारी के साथ फॉर्म जमा करने की अपील की।
कार्यक्रम का सफल संचालन विधानसभा प्रभारी देवराज उपाध्याय ने किया। इस अवसर पर संगम लाल गुप्ता, श्याम धुरिया, सतीश चंद्र, राजेश सोनी, दुर्गविजय सिंह, और अन्य महत्वपूर्ण कार्यकर्ता उपस्थित रहे, जो कांग्रेस पार्टी के इस जन-जन तक पहुँचने वाले अभियान में अपनी निष्ठा और समर्पण दिखा रहे थे।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0