गोविंद शाह के ऐतिहासिक मेले में उमड़ा आस्था का सैलाब, 5 दिसंबर को होगी अंतर जनपदीय दौड़

रसड़ा, बलिया के गौरा में ऐतिहासिक गोविंद शाह मेले में भक्तों का उत्साह चरम पर। 5 दिसंबर को होगी अंतर जनपदीय दौड़।

Nov 30, 2025 - 21:36
 0  24
गोविंद शाह के ऐतिहासिक मेले में उमड़ा आस्था का सैलाब, 5 दिसंबर को होगी अंतर जनपदीय दौड़

रसड़ा (बलिया): रसड़ा तहसील क्षेत्र के गौरा गांव में 21 नवंबर से प्रारंभ हुए ऐतिहासिक गोविंद शाह मेले में शनिवार को भक्तों का अपार उत्साह देखने को मिला। पूजन-अर्चन के लिए गोविंद शाह के दरबार में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। बलिया ही नहीं, बल्कि गाजीपुर और मऊ जैसे पड़ोसी जनपदों से भी हजारों की संख्या में श्रद्धालु यहाँ हाजिरी लगाने और मन्नतें मांगने पहुंचे।

मेले में उमड़ी इस भारी भीड़ को देखते हुए, पुलिस प्रशासन को भक्तों की सुरक्षित पूजन-अर्चन व्यवस्था बनाए रखने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। वहीं, मेला कमेटी के अध्यक्ष एवं ग्राम प्रधान गोविंद राजभर के नेतृत्व में पूरी कमेटी मुस्तैदी के साथ व्यवस्थाओं में जुटी रही।

मेले का मुख्य आकर्षण: अंतर जनपदीय दौड़
मेला अध्यक्ष गोविंद राजभर ने बताया कि इस ऐतिहासिक मेले के अंतिम दिन, 5 दिसंबर को प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी अंतर जनपदीय बालक एवं बालिका दौड़ प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। इन प्रतियोगिताओं में बलिया के अलावा गाजीपुर, वाराणसी और मऊ समेत अन्य जनपदों के प्रतिभागी भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।

मेले के सफल संचालन के लिए पुलिस प्रशासन के साथ-साथ महंत परशुराम दास, मेला कमेटी के व्यवस्थापक पवन राजभर, मुन्ना राजभर, महामंत्री सुनील राजभर, मंत्री अनिल, हरिवंश राजभर, विनोद सिंह, कोषाध्यक्ष मनोज पासवान, उपाध्यक्ष तिलेश्वर राजभर और पूर्व प्रधान जयराम राजभर, बृजेश जैसे प्रमुख सदस्य पूरी निष्ठा से लगे हुए हैं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0