अंडर-14 क्रिकेट लीग: स्वयं चौरसिया की घातक गेंदबाजी से डीएसए और देव क्लब विजयी
शशि द्विवेदी अंडर-14 लीग में डीएसए और देव स्पोर्ट्स क्लब ने जीत दर्ज की; स्वयं चौरसिया ने 5 विकेट लिए।
आनंदी मेल ब्यूरो
प्रयागराज: शशि द्विवेदी अंडर-14 बालिका एवं बालक क्रिकेट लीग के रोमांचक मुकाबलों में रविवार को डीएसए क्लब और देव स्पोर्ट्स क्लब ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने-अपने मैच जीते और पूरे अंक अर्जित किए। इन जीतों में युवा खिलाड़ियों की धारदार गेंदबाजी निर्णायक साबित हुई।
डीएसए बनाम वाईएमसीए: चौरसिया का जादू
वाईएमसीए मैदान पर खेले गए मुकाबले में, डीएसए क्लब की जीत के हीरो उनके बाएं हाथ के मध्यम तेज गेंदबाज स्वयं चौरसिया रहे। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वाईएमसीए की टीम 22.1 ओवर में मात्र 71 रन बनाकर सिमट गई। चौरसिया ने घातक गेंदबाजी करते हुए 7.1 ओवर में 30 रन देकर 5 विकेट झटके। विराट पांडेय ने 2 विकेट लिए।
जवाब में, डीएसए क्लब ने 14.1 ओवर में 6 विकेट खोकर 74 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। जैद ने सर्वाधिक 27 रन बनाए। वाईएमसीए के लिए ऑफ स्पिनर सनी यादव ने शानदार पलटवार करते हुए 7 ओवर में 16 रन देकर 4 विकेट चटकाए, लेकिन वे टीम को जीत नहीं दिला पाए।
देव स्पोर्ट्स क्लब बनाम ईश्वर शरण डिग्री कॉलेज
ईश्वर शरण डिग्री कॉलेज मैदान पर हुए दूसरे मैच में देव स्पोर्ट्स क्लब ने एकतरफा जीत हासिल की।
देव स्पोर्ट्स क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 35 ओवर में 8 विकेट पर 158 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। यशस्वी मिश्रा ने नाबाद 54 रन की अर्धशतकीय पारी खेली, जबकि उत्कर्ष सरोज ने 34 रन का योगदान दिया।
लक्ष्य का पीछा करते हुए ईश्वर शरण डिग्री कॉलेज की टीम 29 ओवर में सिर्फ 91 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।
देव स्पोर्ट्स क्लब की तरफ से युवराज शुक्ला (3/09), आदित्य विश्वकर्मा (2/17), और शिव सिंह (2/20) की अनुशासित गेंदबाजी के सामने विरोधी टीम के बल्लेबाज टिक नहीं पाए, जिससे देव स्पोर्ट्स क्लब को बड़ी जीत मिली।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0