एसआइआर जागरूकता अभियान को लोगों तक पहुंचाना: अशफाक 

Nov 23, 2025 - 19:03
 0  4
एसआइआर जागरूकता अभियान को लोगों तक पहुंचाना: अशफाक 

आनंदी मेल ब्यूरो 
प्रयागराज : विधानसभा शहर पश्चिमी के अहमदपुर पावन में आलोक कनौजिया द्वारा कांग्रेस की बैठक आयोजित की गई। बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि गंगापार कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अशफाक अहमद ने कहा कि गंगापार की हर विधानसभा में चलाया जा रहा है एसआईआर जागरुकता अभियान।अब वक्त और आज की जरूरत है सभी लोगों को जन सम्पर्क अभियान चलाकार गांव गांव जा करके जनता में जागरूकता फैलाना और प्रत्येक मतदाता भाइयों बहनों के फार्म भरने के सही तरीके और समयानुसार जमा करने हेतु निर्देशित किया गया।जहां भी बी.एल.ओ.सही तरीके से काम न कर रहे हों।

वहां जनहित में जनता से मिलकर संवाद के जरिए उन्हें समझाएं और फार्म को सही और स्पष्ट तौर पर भरवाने में मदद करें अन्यथा भाजपा सरकार की जन विरोधी नीति का खामियाजा जनता को भुगतना पड़ेगा।यदि फार्म स्पष्ट रूप और सही भरा नही जाएगा तो उसे वोटर लिस्ट से बाहर कर दिया जाएगा।डा.जगत नारायण सिंह ने कहा कि आप लोग उल्लिखित तारीख के अन्दर अपना फार्म जमा कर लें और हस्ताक्षर करवा करके अपने पास रख लें।

आप सभी लोग अपने-अपने बूथों पर बी.एल.ओ.की सहायता ले। कार्यक्रम का संचालन आलोक कनौजिया एंव अध्यक्षता मंगली कुशवाहा ने किया।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से राजेश चन्द्र तिवारी,राकेश तिवारी,राज बाबू,रीना देवी,जल्ली देवी,तारा देवी,रानू देवी,रोशन लाल,शिवम शर्मा,रितिक,जगजीवन,अंशू दिवाकर,शिव मूरत,अनुराग कुमार,इमरान,मो.शहबाज,लाल चन्द्र,सूरज कुमार,शशि प्रकाश आदि लोग उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0