केन्द्रीय कारागार नैनी में निःशुल्क नेत्र चिकित्सीय शिविर का आयोजन

Aug 26, 2025 - 22:29
 0  1
केन्द्रीय कारागार नैनी में निःशुल्क नेत्र चिकित्सीय शिविर का आयोजन
केन्द्रीय कारागार नैनी में निःशुल्क नेत्र चिकित्सीय शिविर का आयोजन

आनंदी मेल ब्यूरो 
प्रयागराज :जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, प्रयागराज संजीव कुमार के निर्देशानुसार केन्द्रीय कारागार, नैनी में निःशुल्क नेत्र चिकित्सीय शिविर का आयोजन दिनेश कुमार गौतम सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, प्रयागराज की अध्यक्षता में सतपाल गुलाटी, वाइस चेयरमैन यूनाईटेड ग्रुप आफ इंस्टीट्यूट के सहयोग यूनाईटेड ग्रुप आफ इंस्टीट्यूट की मेडिकल टीम द्वारा आयोजित किया गया। 

इस अवसर पर केन्द्रीय कारागार नैनी के समस्त निरूद्व बन्दियों को निःशुल्क नेत्र परीक्षण कर उन्हे दवा उपलब्ध कराते हुए उनके आंख के आपरेशन से सम्बन्धित जानकारी प्रदान करते हुए सभी को मेडिकल सहायता प्रदान की गयी।

इस अवसर पर गौरव सिंह,डिप्टी चीफ लीगल एड डिफेन्स काउन्लिस द्वारा समस्त बन्दियों को लीगल एड प्रदान करते हुए उन्हे चिकित्सीय शिविर की उपयोगिता एवं इससे होने वाले लाभ के बारे में अवगत कराया गया। दिनेश कुमार गौतम सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा उपस्थित समस्त बन्दियों का पृथक-पृथक स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारी प्राप्त करते हुए उन्हे चिकित्सीय स्वास्थ्य लाभ प्रदान कराते हुए, भविष्य में भी चिकित्सीय शिविर लगाये जाने हेतु आवश्वत कराया। सतपाल गुलाटी, वाइस चेयरमैन, यूनाईटेड ग्रुप आफ इंस्टीट्यूट द्वारा केन्द्रीय कारागार में निरूद्व समस्त बन्दियों को निःशल्क इलाज व आपरेशन हेतु आश्वासन देते हुए, समस्त प्रकार के रोगों का निःशुल्क परीक्षण यूनाईटेड ग्रुप आफ इंस्टीट्यूट द्वारा कराये जाने का आश्वासन दिया। 

इस अवसर प्रोफेसर रविकान्त चौबे, विधि विभाग, रज्जु भय्या विश्वविधालय, प्रयागराज द्वारा समस्त निरूद्व बन्दियों को विधिक सहायता प्रदान करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की । इस अवसर पर  रज्जु भय्या विश्वविधालय, प्रयागराज के छात्र/छात्राओं व पराविधिक स्वयं सेवकों द्वारा चिकित्सीय शिविर में उपस्थित समस्त लोगों को सहयोग प्रदान किया गया ।

इस अवसर पर डा.प्रशान्त कुमार ,मेडिकल डायरेक्टर यूनाइटेड मेडिसिटि, के.बी.सिंह, डिप्टी जेलर, केन्द्रीय कारागार नैनी के साथ यूनाइटेड मेडिसिटि के डाक्टर व उनकी टीम व जेल कर्मचारी उपस्थित रहे। यह जानकारी दिनेश कुंमार गौतम सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, प्रयागराज द्वारा प्रदान की गयी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0