कैबिनेट मंत्री की बर्खास्तगी की मांग: रसड़ा व्यापार कल्याण समिति ने राज्यपाल को भेजा पत्रक

रसड़ा (बलिया) व्यापार कल्याण समिति ने मंत्री संजय निषाद द्वारा बलियावासियों को 'अंग्रेजों का दलाल' कहने पर उन्हें बर्खास्त करने की मांग की।

Dec 4, 2025 - 15:42
 0  2
कैबिनेट मंत्री की बर्खास्तगी की मांग: रसड़ा व्यापार कल्याण समिति ने राज्यपाल को भेजा पत्रक

रसड़ा (बलिया)। प्रदेश के कैबिनेट मंत्री संजय निषाद द्वारा बांसडीह में दिए गए एक संबोधन के दौरान "बलिया के लोगों को अंग्रेजों का दलाल" कहने के विरोध में, व्यापार कल्याण समिति, रसड़ा ने कड़ा रुख अपनाया है। समिति ने मंत्री को तत्काल प्रदेश मंत्रिमंडल से बर्खास्त किए जाने की मांग करते हुए महामहिम राज्यपाल को संबोधित एक पत्रक उपजिलाधिकारी, रसड़ा के माध्यम से प्रेषित किया है।

🇮🇳 'बागियों की धरती' का अपमान
समिति के संरक्षक सुरेश चन्द के नेतृत्व में सौंपे गए पत्रक में बलिया के गौरवशाली इतिहास का उल्लेख किया गया है। पत्रक में कहा गया है कि बलिया को 'बागियों की धरती' कहा जाता है, जिसने देश के इतिहास में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। इसमें 1857 के विद्रोह के नायक मंगल पांडे, 1942 में बलिया को आजाद कराने वाले प्रथम कलेक्टर चित्तू पांडे का विशेष उल्लेख किया गया है। इसके अलावा, लोकनायक जयप्रकाश नारायण, पूर्व प्रधानमंत्री श्री चंद्रशेखर, छोटे लोहिया जनेश्वर मिश्र, पंडित हजारी प्रसाद द्विवेदी, और साहित्यकार केदारनाथ सिंह जैसी अनेकों विभूतियों का जन्मस्थान होने का गौरव बलिया को प्राप्त है।

उपाध्यक्ष जहीर इराकी ने मंत्री के बयान को उनके "मानसिक दिवालियेपन का द्योतक" बताया और इसकी कड़ी निंदा की।

🕉️ महर्षियों की भूमि का गौरव
कार्यवाहक अध्यक्ष गोपाल जी ने बलिया के पौराणिक महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि बलिया महर्षि भृगु मुनि और दर्दर मुनि की धरती है, जिसका नामकरण राजा बलि के नाम पर हुआ है। उन्होंने कहा कि ऐसे गौरवशाली बलिया का अपमान असह्य है।

समिति ने मांग की है कि इस प्रकार का अमर्यादित बयान देने वाले मंत्री को तत्काल पद से बर्खास्त किया जाए। पत्रक सौंपते समय अखिलेश सै

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0