माघ मेले में फिजियोथैरेपिस्ट एसोसिएशन ने लगाया विशाल भंडारा

माघ मेला 2026: फिजियोथैरेपिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन ने मौनी अमावस्या से पूर्व प्रयागराज में विशाल भंडारे और सेवा शिविर का आयोजन किया।

Jan 18, 2026 - 20:35
 0  1
माघ मेले में फिजियोथैरेपिस्ट एसोसिएशन ने लगाया विशाल भंडारा

प्रयागराज। माघ मेला 2026 के आध्यात्मिक वातावरण के बीच फिजियोथैरेपिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन, उत्तर प्रदेश ने अपनी सामाजिक प्रतिबद्धता की अनूठी मिसाल पेश की है। मौनी अमावस्या के मुख्य स्नान पर्व से ठीक पहले, 18 जनवरी को एसोसिएशन द्वारा मेला क्षेत्र स्थित शिविर में एक विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।

दोपहर 12:30 बजे से शुरू हुए इस भंडारे में त्रिवेणी तट पर जुटे हजारों श्रद्धालुओं, कल्पवासियों और तीर्थयात्रियों ने प्रसाद ग्रहण किया। संस्था के अध्यक्ष डॉ. सुरेंद्र सिंह ने बताया कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य केवल भोजन वितरण नहीं, बल्कि तीर्थयात्रियों के बीच जनसेवा, स्वास्थ्य जागरूकता और सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना को सुदृढ़ करना है।

कार्यक्रम को सफल बनाने में एसोसिएशन के वरिष्ठ सदस्यों ने सक्रिय भूमिका निभाई। इस अवसर पर उपाध्यक्ष डॉ. त्रिभुवन सिंह, महासचिव डॉ. संतोष पांडेय और ज्वाइंट सेक्रेटरी डॉ. बिटम सिंह मुख्य रूप से उपस्थित रहे। साथ ही डॉ. अभिषेक त्रिपाठी, डॉ. प्रवीण कुमार, डॉ. धीरज सिंह और डॉ. दीप्ति योगेश्वर सहित अन्य विशेषज्ञों ने अपनी सेवाएं दीं।

भंडारे के समापन पर संस्था ने भविष्य में भी स्वास्थ्य शिविरों और ऐसे ही सामाजिक कार्यक्रमों के माध्यम से समाज की सेवा करने का संकल्प दोहराया। डॉ. सुरेंद्र सिंह ने सहयोग के लिए सभी सदस्यों और मीडिया प्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0