माघ मेला 2025: मंडलायुक्त ने दिए पार्किंग व्यवस्थाएं समय पर सुनिश्चित करने के निर्देश

मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल ने माघ मेला के लिए यातायात और पार्किंग स्थलों पर समय से आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

Nov 20, 2025 - 21:45
 0  2
माघ मेला 2025: मंडलायुक्त ने दिए पार्किंग व्यवस्थाएं समय पर सुनिश्चित करने के निर्देश

प्रयागराज : आगामी माघ मेला 2025 में देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं के आवागमन को सुगम और सुरक्षित बनाने के उद्देश्य से मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में पुलिस आयुक्त जोगेंद्र कुमार और जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा भी मौजूद रहे। आईसीसीसी सभागार, मेला प्राधिकरण कार्यालय में आयोजित इस बैठक में यातायात प्रबंधन योजना, पार्किंग स्थलों पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने और अन्य आकस्मिक योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई।

बैठक में अपर मेलाधिकारी दयानंद प्रसाद ने वरिष्ठ अधिकारियों को प्रमुख स्नान पर्वों की तिथियां, महाकुंभ-2025 एवं पूर्व के मेलों में अपनाई गई यातायात प्रबंधन योजनाओं तथा पार्किंग स्थलों की व्यवस्थाओं की जानकारी दी।

बैठक का मुख्य केंद्र विभिन्न दिशाओं (जौनपुर, वाराणसी, मिर्जापुर, रीवा, कानपुर, लखनऊ और प्रतापगढ़) से आने वाले वाहनों के लिए प्रस्तावित पार्किंग स्थलों और रूट डायवर्जन प्लान पर रहा। अधिकारियों ने इस बात पर चर्चा की कि श्रद्धालुओं को कम से कम पैदल चलना पड़े और उन्हें वाहन पार्किंग में कोई असुविधा न हो।

मंडलायुक्त ने कड़े निर्देश दिए कि सभी पार्किंग स्थलों पर लेवलिंग, झाड़ियों की साफ-सफाई, बैरिकेटिंग, पेयजल के लिए टैंकर, प्रकाश व्यवस्था, रैम्प, शौचालय, सीसीटीवी कैमरा, साइनेज और मुख्य मार्ग से जोड़ने वाले रास्तों पर आवश्यकतानुसार चकर्ड प्लेट बिछाने जैसी सभी आवश्यक व्यवस्थाएं समय से पूरी की जाएं।

पुलिस आयुक्त ने सभी सहायक पुलिस आयुक्तों (एसीपी) को अपने-अपने क्षेत्र में प्रस्तावित पार्किंग स्थलों का व्यक्तिगत रूप से भ्रमण करने और आवश्यक व्यवस्थाओं की सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। उन्होंने स्पष्ट किया कि माघ मेला समाप्त होने तक संबंधित पार्किंग स्थलों के पर्यवेक्षण की जिम्मेदारी उन्हीं एसीपी की रहेगी। साथ ही, श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए प्रमुख स्थानों पर स्पष्ट साइनेज लगाने के लिए भी कहा गया।

बैठक से पूर्व, मंडलायुक्त, पुलिस आयुक्त और जिलाधिकारी सहित वरिष्ठ प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों ने ट्रैफिक प्रबंधन को और बेहतर बनाने के लिए नैनी क्षेत्र में प्रस्तावित पार्किंग स्थलों और सभी रूटों का संयुक्त निरीक्षण भी किया, विशेष रूप से मिर्जापुर और रीवा रोड से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए पार्किंग व्यवस्थाओं पर चर्चा की गई।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0