एस एस खन्ना गर्ल्स डिग्री कॉलेज के सहायक प्रोफेसर शोध प्रवास के लिए इजराइल आमंत्रित

Nov 20, 2025 - 21:42
 0  1
एस एस खन्ना गर्ल्स डिग्री कॉलेज के सहायक प्रोफेसर शोध प्रवास के लिए इजराइल आमंत्रित

आनंदी मेल ब्यूरो 

प्रयागराज : एस.एस.खन्ना गर्ल्स डिग्री कॉलेज के जूलॉजी विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ.शिवम मिश्रा को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिष्ठित इज़रायल के Weizmann Institute of Science द्वारा विज़िटिंग साइंटिस्ट के रूप में 13 दिनों (23 नवम्बर से 5 दिसंबर तक) के विशेष शोध प्रवास के लिए औपचारिक रूप से आमंत्रित किया गया है।

यह संस्थान विश्वभर में अत्याधुनिक वैज्ञानिक अनुसंधान के लिए जाना जाता है और यहाँ आमंत्रित होना किसी भी वैज्ञानिक के लिए विशेष सम्मान माना जाता है।डॉ. मिश्रा अपने इस वैज्ञानिक दौरे के दौरान दुनिया की शीर्ष मॉलिक्यूलर जेनेटिसिस्ट, प्रोफेसर माया शुल्डीनर, जो सेल बायोलॉजी और मॉलिक्यूलर जेनेटिक्स के अत्यंत उन्नत शोध के लिए जानी जाती हैं, के साथ कार्य करेंगे। दोनों वैज्ञानिक मॉलिक्यूलर जेनेटिक्स, सेलुलर फंक्शनिंग, प्रोटीन डायनामिक्स तथा उभरती बायो-टेक्नोलॉजी तकनीकों पर भविष्य में किए जाने वाले संयुक्त शोध की संभावनाओं पर विस्तार से चर्चा करेंगे।

माना जा रहा है कि इस सहयोग से न केवल डॉ. शिवम मिश्रा के शोध अनुभव में वृद्धि होगी, बल्कि भारतीय वैज्ञानिक समुदाय और Weizmann Institute के बीच अंतरराष्ट्रीय शोध साझेदारी भी मजबूत होगी। कॉलेज प्रबंधन एवं सहकर्मियों ने डॉ. मिश्रा के इस चयन को संस्थान के लिए गौरवपूर्ण उपलब्धि बताया है और उम्मीद जताई है कि यह दौरा भारत–इज़रायल के वैज्ञानिक सहयोग को नई दिशा देगा।डॉ. मिश्रा के इस अंतरराष्ट्रीय आमंत्रण को विज्ञान और अनुसंधान के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि के रूप में देखा जा रहा है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0