गोपाल दास क्लब ने 92 रन से जीती अजिंक आइसक्रीम ट्रॉफी

गोपाल दास क्लब ने मऊआइमा क्लब को 92 रनों से हराकर अजिंक आइसक्रीम ट्रॉफी अंडर-14 क्रिकेट प्रतियोगिता का खिताब जीता।

Nov 25, 2025 - 21:31
 0  2
गोपाल दास क्लब ने 92 रन से जीती अजिंक आइसक्रीम ट्रॉफी

प्रयागराज : प्रयागराज में आयोजित अजिंक आइसक्रीम ट्रॉफी अंडर-14 क्रिकेट प्रतियोगिता का खिताब गोपाल दास क्लब ने अपने नाम कर लिया है। मंगलवार को फाफामऊ शांतिपुरम स्थित देव स्पोर्ट्स क्लब मैदान पर खेले गए फाइनल मुकाबले में गोपाल दास क्लब ने मऊआइमा क्लब को 92 रनों के बड़े अंतर से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा किया।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए, गोपाल दास क्लब 'बी' ने निर्धारित 30 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 186 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया। टीम को यह सम्मानजनक स्कोर दिलाने में मोहम्मद बशर और यथार्थ सोमवंशी का अहम योगदान रहा, जिन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 46-46 रन बनाए। इनके अलावा, अमन खान ने भी 24 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया। मऊआइमा क्लब की ओर से आदित्य विश्वकर्मा ने कसी हुई गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट (3/23) लिए, जबकि अनुराग को 2 सफलताएं मिलीं (2/25)।

187 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मऊआइमा क्लब की टीम शुरुआत से ही दबाव में आ गई और उनका कोई भी बल्लेबाज पिच पर टिक नहीं पाया। टीम 20.2 ओवरों में सिर्फ 94 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। मऊआइमा के लिए केवल शिव सिंह ही 36 रन बनाकर कुछ संघर्ष कर पाए। गोपाल दास क्लब के गेंदबाज अमन खान ने अपनी ऑलराउंडर प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए घातक गेंदबाजी की और महज 15 रन देकर 5 विकेट झटके। ऋषभ सिंह ने भी दो विकेट (2/11) लेकर जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

गोपाल दास क्लब ने इस एकतरफा जीत के साथ प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम कर लिया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि रमाकांत मिश्रा ने विजेता और उपविजेता टीम को पुरस्कार वितरित किए। इस दौरान आयोजन सचिव अजय दुबे ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया और रामचंद्र प्रजापति ने कार्यक्रम का संचालन किया।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0