रसड़ा में आक्रोशित महिलाओं ने मीटर लेकर घेरा बिजली दफ्तर

बलिया के नागपुर गांव में बिना कनेक्शन 50 हजार तक आए बिजली बिल के खिलाफ महिलाओं ने किया जोरदार प्रदर्शन।

Jan 12, 2026 - 17:17
 0  6
रसड़ा में आक्रोशित महिलाओं ने मीटर लेकर घेरा बिजली दफ्तर

रसड़ा (बलिया) : उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के रसड़ा क्षेत्र में बिजली विभाग की एक बड़ी लापरवाही के खिलाफ महिलाओं का गुस्सा फूट पड़ा। सोमवार को नागपुर गांव के लोहगड़ही मोहल्ले की दर्जनों महिलाओं ने हाथों में बिजली मीटर लेकर रसड़ा विद्युत उपकेंद्र पर जोरदार प्रदर्शन किया।

क्या है पूरा मामला? प्रदर्शनकारी महिलाओं का आरोप है कि वर्ष 2018 में विभागीय कर्मचारी गांव आए थे और बिना खंभे या तार लगाए, सिर्फ आधार कार्ड लेकर घरों में मीटर थमा दिए थे। पिछले नौ वर्षों से इन मीटरों का बिजली से कोई जुड़ाव नहीं हुआ, लेकिन अब अचानक विभाग ने ग्रामीणों को 35 हजार से लेकर 50 हजार रुपये तक के बिल थमा दिए हैं।

धमकी और मांग: महिलाओं ने बताया कि बिजली विभाग के कर्मचारी अब बिल जमा न करने पर मुकदमा दर्ज कराने की धमकी दे रहे हैं। मीना देवी, रिंकू और रीता जैसी प्रदर्शनकारी महिलाओं ने मांग की है कि इस फर्जी बिल को तत्काल माफ किया जाए और गांव में बुनियादी ढांचा (खंभे व तार) लगाकर नए सिरे से वैध कनेक्शन दिए जाएं।

विभागीय अधिकारियों को सौंपे ज्ञापन में ग्रामीणों ने स्पष्ट किया कि जब बिजली का उपभोग ही नहीं हुआ, तो भारी-भरकम बिल का भुगतान संभव नहीं है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0