अयोध्या से शुरू हुई आप की रोजगार दो सामाजिक न्याय दो पदयात्रा पहुंची प्रयागराज
नफरत की नहीं, मोहब्बत की बुनियाद पर हिंदुस्तान आगे बढ़ेगा:संजय सिंह
प्रयागराज/लखनऊ : रोज़गार दो सामाजिक न्याय दो पदयात्रा आज दसवें दिन प्रतापगढ़ में ज़बरदस्त उत्साह और जन समर्थन के बीच आगे बढ़ी। आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता एवं राज्यसभा सांसद संजय सिंह के नेतृत्व में यह पदयात्रा सुबह 10 बजे एनआरएस रिसॉर्ट, विश्वनाथगंज,भवानीपुर से शुरू हुई। यात्रा जम जम स्कूल से होते हुए प्रयागराज में प्रवेश कर मऊआइमा के चौपाई बाग पहुँची। पूरे रास्ते जहां से भी पदयात्रा गुजरी,लोगों ने घरों, दुकानों और चौपालों से निकलकर पदयात्रा का जोरदार स्वागत किया। लोग पदयात्रा में ऐसे शामिल होते गए मानो यह सिर्फ़ एक कार्यक्रम नहीं बल्कि जनता की अपनी मुहिम बन चुकी हो। युवाओं से लेकर महिलाओं तक, किसान से लेकर बुनकरों तक, मज़दूरों से लेकर छोटे कारोबारियों तक हर वर्ग ने हाथ मिलाकर इस यात्रा को जनांदोलन में बदल दिया है।
आशा बहुओं,आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, शिक्षा मित्रों, शिक्षा अनुदेशकों और पुरानी पेंशन की मांग उठाने वाले कर्मचारियों ने भी भारी संख्या में आकर संजय सिंह के संदेश को और बुलंद किया। पूरे रास्ते भारी उत्साह के साथ लोगों ने पदयात्रा में अपनी सहभागिता दर्ज की, पदयात्रा को प्रयागराज की जनता का अभूतपूर्व समर्थन मिला।पदयात्रा के दौरान राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार ने उत्तर प्रदेश के नौजवानों को बेरोजगारी के ऐसे अंधेरे में धकेल दिया है जहां लाखों युवा डिग्री लेकर भी हताश हैं क्योंकि भर्ती का हर दरवाज़ा या तो घोटालों से बंद है या पेपर लीक की आग में जल चुका है।
सरकार की नीतिगत विफलताओं ने युवाओं को लगातार परीक्षाओं और पेपर लीक के नाम पर हो रही ठगी के भंवर में धकेल दिया है। एक तरफ 2018 से उत्तर प्रदेश में कोई शिक्षक भर्ती नहीं हुई, तो दूसरी ओर सिपाही, लेखपाल, दरोगा, पीसीएस जे से लेकर हाई स्कूल/इंटर तक के पेपर लीक हो रहे हैं, जिससे युवा हताश होकर आत्महत्या तक करने को मजबूर है। आप सांसद ने कहा कि भाजपा सरकार के गलत फैसलों ने किसानों, बुनकरों, लघु व कुटीर उद्योगों की रीढ़ तोड़कर उन्हें बर्बादी के कगार पर पहुंचा दिया। महंगी बिजली के चलते बुनकरों का धंधा बंद हो गया है, किसानों को फसल का सही दाम नहीं मिल रहा है, और छोटे व्यापारियों पर बुलडोजर चलाया जा रहा है।
संजय सिंह ने कहा कि यही कारण है कि यह पदयात्रा उन युवाओं के अधिकार की आवाज़ बनकर निकली है, जो रोजगार की तलाश में दर–दर भटकने को मजबूर हैं।संजय सिंह ने कहा कि भाजपा हिंदोस्तान को बाँटने का काम करती हैं, आपसी भाईचारे को ख़त्म करना चाहती हैं। लेकिन हम ऐसा नहीं होने देंगे। उन्होंने कहा कि हमें नफरत से भरा हिंदोस्तान नहीं चाहिए। हमें वह हिंदुस्तान चाहिए जहाँ लोग एक-दूसरे का हाथ पकड़कर आगे बढ़ें, जहाँ धर्म और जाति दीवार नहीं, बल्कि इंसानियत की पहचान हों। यह देश मोहब्बत से बना है, और इसे केवल मोहब्बत ही बचा सकती है। आम आदमी पार्टी उसी भाईचारे की लड़ाई लड़ रही है जो इस देश की मिट्टी की मूल भावना है।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0