ACMA Automechanika 2026' में जुटेंगे 19 देशों के 800 से अधिक दिग्गज
ACMA Automechanika 2026 यशोभूमि में होगा शुरू; 19 देशों के 800 प्रदर्शक दिखाएंगे भारतीय ऑटोमोटिव आफ्टरमार्केट की वैश्विक ताकत।
लखनऊ/नई दिल्ली: भारतीय ऑटोमोटिव आफ्टरमार्केट उद्योग के लिए एक ऐतिहासिक मील का पत्थर स्थापित करते हुए, ACMA Automechanika New Delhi 2026 अपने अब तक के सबसे भव्य स्वरूप में वापसी कर रहा है। यह अंतरराष्ट्रीय ट्रेड फेयर 5 से 7 फरवरी 2026 तक द्वारका के अत्याधुनिक कन्वेंशन सेंटर 'यशोभूमि' (IICC) में आयोजित किया जाएगा।
इस वर्ष प्रदर्शनी का पैमाना पिछले सभी रिकॉर्ड्स को तोड़ते हुए 50,000 वर्ग मीटर से अधिक क्षेत्र में फैला होगा। इसमें 19 देशों के 800 से अधिक प्रदर्शक (Exhibitors) और 3,000 से अधिक ब्रांड्स हिस्सा लेंगे। खास बात यह है कि इस बार 285 नए प्रदर्शक पहली बार इस मंच पर अपने नवाचार पेश करेंगे।
वैश्विक सोर्सिंग हब बनता भारत मेस्से फ्रैंकफर्ट एशिया होल्डिंग्स लिमिटेड के कार्यकारी निदेशक राज मानेक ने शो की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा, "यह आयोजन भारत के ऑटो कंपोनेंट सेक्टर की मजबूती को दर्शाता है। यह शो ऐसे समय में हो रहा है जब सरकार और उद्योग मिलकर भारत को वैश्विक ऑटो पावरहाउस बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं।"
भारतीय ऑटोमोटिव कंपोनेंट्स उद्योग ने पिछले वर्ष निर्यात में 8% की वृद्धि दर्ज की है, जबकि घरेलू आफ्टरमार्केट में भी 6% का उछाल देखा गया है। चीन, जर्मनी, ताइवान और ईरान जैसे देशों की भागीदारी यह सिद्ध करती है कि दुनिया अब भारत को केवल एक बाजार नहीं, बल्कि एक प्रमुख मैन्युफैक्चरिंग और सोर्सिंग हब के रूप में देख रही है।
क्या होगा खास?
व्यापक कवरेज: इलेक्ट्रॉनिक्स, डायग्नोस्टिक्स, बॉडी एंड पेंट, और अगली पीढ़ी की मोबिलिटी टेक्नोलॉजी का प्रदर्शन।
वर्कशॉप पवेलियन: सर्विस टूल्स और मरम्मत की अत्याधुनिक तकनीकों पर विशेष ध्यान।
प्रमुख अंतरराष्ट्रीय ब्रांड: जीएमबी, होर्स पॉवरट्रेन सॉल्यूशंस और टेक्नोरॉट जैसे वैश्विक दिग्गजों की मौजूदगी।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0