बीएलओ अपने बूथ पर घर-घर जाकर मतदाता सूची की शुद्धता का सत्यापन करें 

Oct 29, 2025 - 20:34
 0  2
बीएलओ अपने बूथ पर घर-घर जाकर मतदाता सूची की शुद्धता का सत्यापन करें 

आनन्दी मेल सवाददाता
अंबेडकरनगर : जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनुपम शुक्ला ने विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (Special Intensive Revision) को लेकर आज कलेक्ट्रेट सभागार में समस्त मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की। इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा भारत निर्वाचन आयोग द्वारा SIR को लेकर दिए गए माननीय निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों, कार्यक्रमों और इसकी प्रक्रिया के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।

इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि विशेष प्रकार पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत यह सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी अपात्र व्यक्ति मतदाता सूची में शामिल न होने पाए। और साथ ही साथ सभी पात्र नागरिकों के नाम मतदाता सूची में सम्मिलित हो सके, इसके लिए पूरी सतर्कता बरती जाए। उन्होंने कहा कि वृद्ध, बीमार, दिव्यांग (पीडब्ल्यूडी), निर्धन एवं अन्य अशक्त व्यक्तियों को मतदाता सूची में सम्मिलित करने का विशेष ध्यान दिया जाए।

    इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने राजनैतिक दलों से सभी बूथों पर अपने-अपने बूथ लेबल एजेंट (BLA) नियुक्त करने और उसकी सूची जिला निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध कराने का अनुरोध किया जो पुनरीक्षण कार्यों में बीएलओ का सहायोग करेंगे। उन्होंने डुप्लीकेट, शिफ्टेड एवं मृत मतदाताओं को लेकर पूरी सावधानी रखें। उन्होंने बताया कि किसी भी मतदेय स्थल पर बारह सौ से अधिक मतदाता नहीं रहेंगे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0