ऑल इंडिया कराटे चैंपियनशिप में टीएसएच के खिलाड़ियों ने जीते रिकॉर्ड पदक
कानपुर के टीएसएच खिलाड़ियों ने 7वीं ऑल इंडिया कराटे चैंपियनशिप 2025 में गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज पदकों की झड़ी लगा दी।
कानपुर। शहर के वीएसएसडी कॉलेज में आयोजित 7वीं ऑल इंडिया कराटे चैंपियनशिप-2025 में 'द स्पोर्ट्स हब' (टीएसएच) के मार्शल आर्ट्स खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। शोतोकान स्काल कराटे-डो एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में टीएसएच के जाँबाज़ों ने काता और कुमिते, दोनों वर्गों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए पदकों का अंबार लगा दिया।
स्वर्ण पदकों की चमक मैदान पर अपनी फुर्ती और तकनीक का प्रदर्शन करते हुए हितिका, अपराजिता, मेदांश, तन्वी, गुणव, रजत मिश्रा, रियान अहमद, अंशिका, अनुष्मान, कनुप्रिया, आदित्य, निश्च, अंश, वर्धन, रिद्धिमा, अधृत, काव्या और काइरा ने स्वर्ण पदक (Gold) जीतकर जनपद का नाम रोशन किया।
रजत और कांस्य पर भी कब्ज़ा सिर्फ स्वर्ण ही नहीं, बल्कि आरव मल्होत्रा, प्रनवी, श्रद्धा, सृष्टि, शिवांगी, समृद्ध, अंशिका कुशवाहा, हर्षिका वर्मा, अभिनव, आराध्या, उन्नति सिंह, आदान अहमद, अर्नव और अभिनव ने कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच सिल्वर मेडल जीते। वहीं शिखर मिश्रा, विन्शी वामन और अर्चला ने ब्रॉन्ज मेडल हासिल कर अपनी खेल क्षमता का परिचय दिया।
विश्वस्तरीय प्रशिक्षण का परिणाम खिलाड़ियों की इस बड़ी सफलता का श्रेय द स्पोर्ट्स हब में मिलने वाली आधुनिक सुविधाओं और अनुभवी कोचों के मार्गदर्शन को जाता है। टीएसएच के सीईओ प्रनीत अग्रवाल ने सभी विजेताओं को बधाई देते हुए कहा, "अनुशासन और निरंतर अभ्यास ही सफलता की कुंजी है। हमारे खिलाड़ियों का यह प्रदर्शन उनकी कड़ी मेहनत और टीएसएच की वैज्ञानिक खेल प्रशिक्षण पद्धति का परिणाम है।"
प्रतियोगिता के दौरान टीएसएच के खिलाड़ियों का आत्मविश्वास और तकनीकी कौशल अन्य राज्यों से आए प्रतिभागियों के बीच आकर्षण का केंद्र बना रहा।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0