कानपुर पुलिस लाइन में 274 परिजनों का हुआ मुफ्त इलाज, 3 लाख की दवाएं बांटी गईं
कानपुर पुलिस और वामा सारथी के सहयोग से पुलिस परिवारों के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित, 274 लोगों ने उठाया लाभ।
कानपुर। कर्तव्य की वेदी पर दिन-रात तैनात रहने वाले पुलिस कर्मियों के परिवारों की सेहत का ख्याल रखने के लिए कानपुर पुलिस ने एक सराहनीय पहल की है। पुलिस आयुक्त रघुबीर लाल के कुशल निर्देशन में शनिवार को पुलिस लाइन परिसर में एक विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं दवा वितरण शिविर का आयोजन किया गया।
वामा सारथी का अहम सहयोग यह कार्यक्रम पुलिस वेलफेयर समिति 'वामा सारथी' के विशेष सहयोग से आयोजित हुआ। इस स्वास्थ्य मिशन का मुख्य उद्देश्य उन पुलिस परिवारों को विशेषज्ञ चिकित्सा परामर्श उपलब्ध कराना था, जो ड्यूटी की व्यस्तताओं के कारण अक्सर अपनी सेहत को नजरअंदाज कर देते हैं। शिविर में सुबह से ही उत्साह देखा गया और कुल 274 पुलिस परिजनों का पंजीकरण कर उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
जरूरतमंदों को मिली राहत चेकअप के दौरान डॉक्टरों ने मरीजों की जांच कर उन्हें उचित जीवनशैली और उपचार की सलाह दी। शिविर की सबसे खास बात यह रही कि परामर्श के बाद लाभार्थियों को लगभग 3 लाख रुपये मूल्य की आवश्यक दवाएं पूरी तरह निःशुल्क वितरित की गईं।
वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति कार्यक्रम को सफल बनाने में महिला पुलिस अधिकारियों और वामा सारथी की टीम ने सक्रिय भूमिका निभाई। इस अवसर पर अपर पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय) डॉ. अर्चना सिंह, अपर पुलिस उपायुक्त (सेंट्रल) अर्चना सिंह, सहायक पुलिस आयुक्त (छावनी) आकांक्षा पाण्डेय और वामा सारथी की उपाध्यक्ष श्वेता गुप्ता सहित कई पुलिस कर्मी व स्वास्थ्य विशेषज्ञ उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0