अकबरपुर डिपो को मिली बड़ी राहत: रोजगार मेले से 36 संविदा चालक चयनित
अकबरपुर डिपो में संविदा चालकों की कमी दूर करने के लिए रोजगार मेला आयोजित हुआ, जिसमें 36 अभ्यर्थी चुने गए।
आनन्दी मेल संवाददाता
अंबेडकरनगर: अकबरपुर डिपो में लंबे समय से चली आ रही संविदा बस चालकों की कमी अब दूर होने लगी है। इस कमी के कारण डिपो के कई महत्वपूर्ण रूटों पर बसों का संचालन प्रभावित हो रहा था, जिससे यात्रियों को काफी असुविधा हो रही थी। परिवहन निगम ने इस समस्या के समाधान के लिए हाल ही में एक रोजगार मेला आयोजित किया, जिसमें पहले चरण में 36 संविदा चालकों का सफलतापूर्वक चयन किया गया है।
डिपो प्रशासन ने कुल 118 संविदा चालक पदों पर भर्ती करने का लक्ष्य रखा है, जिसकी पूर्ति के लिए यह चयन प्रक्रिया चरणबद्ध तरीके से जारी रहेगी। अधिकारियों ने बताया कि अब प्रत्येक बृहस्पतिवार को रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा ताकि निर्धारित संख्या में चालकों की उपलब्धता सुनिश्चित की जा सके।
चयनित 36 चालकों के कार्यभार संभालते ही डिपो की बस सेवाओं में स्थिरता आने और संचालन में तेजी आने की उम्मीद है। जो बसें चालकों की कमी के कारण खड़ी रहती थीं, उन्हें अब नियमित रूप से रूटों पर चलाया जा सकेगा, जिससे यात्रियों को समय पर परिवहन सुविधा मिल पाएगी और भीड़भाड़ की समस्या कम होगी।
संविदा चालक भर्ती के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता कक्षा आठ निर्धारित की गई है, साथ ही अभ्यर्थी की आयु कम से कम 23 वर्ष छह माह होनी चाहिए। इसके अलावा, हैवी वाहन चलाने का वैध लाइसेंस और कम से कम दो वर्ष का ड्राइविंग अनुभव अनिवार्य है।
चयनित चालकों को परिवहन निगम द्वारा 2.06 रुपये प्रति किलोमीटर की दर से पारिश्रमिक दिया जाएगा। यह किलोमीटर आधारित भुगतान व्यवस्था चालकों को उनके कार्य के अनुसार प्रोत्साहन देगी और डिपो की बस सेवाओं को और अधिक सुगम बनाएगी।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0